बीजेपी की मैनिफैस्टो में दिखी झलक, इन 20 स्टॉक्स पर पड़ सकता…- भारत संपर्क

0
बीजेपी की मैनिफैस्टो में दिखी झलक, इन 20 स्टॉक्स पर पड़ सकता…- भारत संपर्क
बीजेपी की मैनिफैस्टो में दिखी झलक, इन 20 स्टॉक्स पर पड़ सकता है मोदी सरकार की गारंटी का असर

पीएम नरेंद्र मोदी.Image Credit source: PTI

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, पार्टियां अपना अपना संकल्प पत्र पेश कर रही हैं. अभी हाल ही में बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र पेश किया था. जिसमें उसने कुछ खास सेक्टर पर अधिक ध्यान देने की बात कही थी. आज हम आपके लिए उन 25 स्टॉक की लिस्ट लाए हैं, जिसका बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनने पर असर देखने को मिल सकता है. एक लाइन में कहें तो ये 25 वो स्टॉक हैं, जिनका सीधा असर मोदी की गारंटियों का पड़ेगा.

इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

किफायती आवास पर बीजेपी का फोकस (एएच) आने वाली नई सरकार में देखने को मिलेगा, जिससे हुडको, धातुओं, एनबीएफसी और सीमेंट (अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट) के शेयर पर असर दिख सकता है.
पर्यटन क्षेत्र में भी सरकार तेजी से काम करेगी, जिसका असर होटल से जुड़े शेयर, विमानन उद्योग और एनबीएफसी के शेयर पर देखने को मिलेगा.
रेलवे बुनियादी ढांचा (नया और एडवांस) को बेहतर करने पर नई सरकार काम करेगी. इसका असर इस्पात प्लेयर्स जैसे- एपीएल अपोलो, जेटीएल, सूर्या, हाई-टेक के स्टॉक पर देखने को मिलेगा.
सरकार ने ईवी सेक्टर को नई दिशा देने की बात कही है, जिसका असर ऑटो निर्माता (टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर) और एनबीएफसी (श्रीराम फाइनेंस, सुंदरम फाइनेंस और चोल) के शेयर के रूप में देखने को मिल सकता है. जब सरकार ईवी पर फोकस करेगी तो ऑटोपार्ट्स आपूर्तिकर्ता से जुड़ी कंपनियों के शेयर पर भी असर दिखेगा. जिसका फायदा मदरसन और सोना बीएलडब्ल्यू जैसी कंपनियों को होगा.
मुद्रा लोन की लिमिट में सरकार ने विस्तार की बात कही है, जिससे पीएसबी, एसएफबी और एमएफआई के शेयर में तेजी देखी जा सकती है.
एमएसएमई को नई दिशा देने का काम करने की बात भी बीजेपी के तरफ से कही गई है. जिसका सीधा असर श्रीराम फाइनेंस, मासफिन (एनआर) और बजाज फाइनेंस के शेयर पर पड़ेगा.
नेचुरल गैस पर भी नई सरकार काम करेगी, जिससे गैस गेल, पेट्रोनेट एलएनजी, आईजीएल, महानगर गैस, गुजरात गैस, अदानी टोटल गैस और पाइप (वेलस्पन कॉर्प, महाराष्ट्र सीमलेस, रत्नमणि मेटल्स) के शेयर तेजी दिखा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क