चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ पानी पिलाते रह गए ये 3 खिलाड़ी, बिना खेले भी मिले… – भारत संपर्क

बिना खेले भी कमाई कर रहे ये खिलाड़ी. (फोटो- PTI)
भारतीय क्रिकेट टीम अपनी प्लेइंग 11 में काफी कम बदलाव करने के लिए जानी जाती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिली. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए चुने 15 खिलाड़ियों में से सिर्फ 12 खिलाड़ियों का ही इस्तेमाल किया है. वहीं, टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है और ना ही फाइनल में मौका मिलने की उम्मीद है. लेकिन खास बात ये है कि ये तीनों खिलाड़ी बेंच पर बैठे-बैठे भी कमाई कर रहे हैं.
बिना खेले भी कमाई कर रहे ये खिलाड़ी
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक सिर्फ एक बार प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. शुरुआती दो मैचों में खेलने वाले हर्षित राणा की जगह अब वरुण चक्रवर्ती खेल रहे हैं. इनके अलावा बाकी सभी 10 खिलाड़ी लगातार प्लेइंग 11 का हिस्सा बन रहे हैं. ऐसे में स्क्वॉड का हिस्सा ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है. लेकिन इससे इन तीनों खिलाड़ियों की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई प्लेइंग 11 से बाहर बैठने वाले खिलाड़ियों को भी मैच फिस देती है. इसके अलावा इन खिलाड़ियों को बाकी सभी सुविधाएं भी मिली है जो प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ियों को दी जाती है. वहीं, टूर्नामेंट जीतने पर इस तीनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ियों के बराबर ही प्राइज मनी मिलेगी. खिताब जीतने पर जो बीसीसीआई की ओर से इनाम का ऐलान किया जाता है उसमें भी ये खिलाड़ी बराबर के हकदार होते हैं.
फाइनल में भी मौका मिलना मुश्किल
टीम इंडिया इस समय काफी अच्छी लय में नजर आ रही है और टीम कॉम्बिनेशन में भी कोई कमी नहीं हैं. ऐसे में ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को फाइनल मैच में भी मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं, हर्षित राणा को भी बेंच पर बैठना पड़ेगा, जो टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने थे.