’97’ की हैट्रिक, इन 3 खिलाड़ियों ने किया ये कमाल और मैच जीत गई टीम – भारत संपर्क

0
’97’ की हैट्रिक, इन 3 खिलाड़ियों ने किया ये कमाल और मैच जीत गई टीम – भारत संपर्क

3 खिलाड़ियों ने 97 रन ठोक टीम को जिताया मैच. (Photo: PTI)
टी20 क्रिकेट की दुनिया में 97 रन के स्कोर का कमाल देखने को मिला है. दरअसल, पिछले दो दिनों में 97 रनों की हैट्रिक लगी है. 3 बल्लेबाजों ने इस स्कोर को बनाया है और तीनों ही नाबाद रहे. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि जिस भी बल्लेबाज ने इस स्कोर को बनाया, उसकी टीम मैच जीत गई. यानि एक तरह से ये स्कोर इन बल्लेबाजों की टीम के लिए शुभ साबित हुआ है. लेकिन अब ये सवाल है कि आखिर किन 3 बल्लेबाजों ने ये कमाल किया है? तो इसका जवाब है क्विंटन डिकॉक, श्रेयस अय्यर और टिम साइफर्ट. इन तीनों ने ही 97 रन बनाए और सभी की टीमों ने अपने मुकाबले जीते.
श्रेयस अय्यर ने शुरू किया सिलसिला
97 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने का सिलसिला न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर श्रेयस अय्यर ने शुरू किया. 25 मार्च को आईपीएल 2025 के सीजन का 5वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस दौरान उनकी टीम पहले बैटिंग करने के लिए उतरी. चौथे ओवर में 28 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. फिर वो बैटिंग करने के लिए आए और 42 गेंद में 230 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 97 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए. उनकी इस धुआंधार पारी के दम पर पंजाब की टीम ने 244 रनों का विशाल लक्ष्य रखा और अंत में मैच को 11 रनों से जीत लिया. अय्यर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
टिम साइफर्ट ने दोहराया
अय्यर के इस कमाल को न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर टिम साइफर्ट ने 26 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ दोहराया. दरअसल, पाकिस्तानी टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 129 रनों का लक्ष्य रखा था. इसे चेज करने उतरे टिम साइफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की मार-मारकर हालत खराब कर दी. उन्होंने एक विस्फोटक पारी खेली और महज 38 गेंद में 255 के स्ट्राइक रेट से 97 रन ठोक दिए. साइफर्ट ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 10 छक्के और 6 चौके लगाए और 129 रन के लक्ष्य को महज 10 ओवर में चेज कर दिया. वो इस दौरान नाबाद रहे.
क्विंटन डिकॉक ने भी किया ये कमाल
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों के कमाल को जारी रखा. उन्होंने 26 मार्च की शाम को गुवाहटी में राजस्थान के खिलाफ 61 गेंद में 97 रनों अहम पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. डिकॉक ने इस दौरान 6 छक्के और 8 चौके जड़े. उनकी पारी के दम पर कोलकाता की टीम 15 गेंद रहते 152 रन के लक्ष्य को हासिल कर सकी. इसके लिए डिकॉक प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान-आमिर के अलावा इन स्टार्स की ये 6 बेहतरीन फिल्म दीपिका पादुकोण कर… – भारत संपर्क| *डबल इंजन की सरकार का एक और उपहार जगदेवराम उरांव स्मृति चिकित्सालय सीएम…- भारत संपर्क| 4 कप्तान भी मुंबई को नहीं दिला सके जीत, अकेले भारी पड़े शुभमन गिल – भारत संपर्क| ईद पर ऐसे बनाएं शीर खुरमा और किमामी सेवई, लोग कहेंगे ‘हाथों में जादू है’| नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …