AC Tips: स्विच या रिमोट? एसी बंद करते वक्त 1 गलती से हो सकते हैं ये 4 बड़े… – भारत संपर्क


कौन सी गलती खराब कर सकती है एसी?Image Credit source: Freepik/File Photo
एयर कंडीशनर को बंद करते वक्त हम लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से एसी खराब भी हो सकता है. अगर आप भी एसी को रिमोट के जरिए डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने की गलती कर रहे हैं तो अपनी इस आदत को सुधार लीजिए, वरना आपको एसी ठीक करवाने में मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है.
आज हम आप लोगों को बताएंगे कि एसी को डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने से एयर कंडीशनर को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं. नुकसान जानने के बाद आप इस तरह की गलती नहीं करेंगे और आपका एसी हमेशा टना-टन चलता रहेगा.
डायरेक्ट बंद करने के नुकसान
- AC Compressor को नुकसान: अगर आप एसी को डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करते हैं तो कंप्रेसर पर दबाव पड़ सकता है जिससे कंप्रेसर जल्दी खराब हो सकता है.
- कूलिंग सिस्टम को नुकसान: अगर आप एसी को रिमोट के बजाय डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने की गलती कर रहे हैं तो ऐसा करने से आपके एसी का कूलिंग सिस्टम खराब हो सकता है.
- फैन और मोटर को नुकसान: Window AC हो या फिर Split AC, एयर कंडीशनर को डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने की गलती आप लोगों को भारी पड़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस लापरवाही की वजह से फैन और मोटर दोनों ही धीरे-धीरे खराब हो सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो रिपेयरिंग या फिर चेंज करने पर मोटा खर्च आ सकता है.
- इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को नुकसान: एसी को डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने की वजह से एसी में लगे इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है, अगर एसी का कोई महंगा पार्ट इस चक्कर में खराब हुआ तो आपको रिपेयरिंग या फिर पार्ट को चेंज करवाने में मोटा खर्च आ सकता है.
सही तरीका
एसी को बंद करने का सही तरीका ये है कि आप हमेशा एसी को बंद करते समय रिमोट का इस्तेमाल करें, रिमोट के जरिए एयर कंडीशनर को बंद करने पर एसी को सामान्य रूप से बंद होने का समय मिलता है जिससे एसी में खराबी आने का चांस बहुत ही कम हो जाता है.