स्टैमिना बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 एक्सरसाइज, जानिए इनके बारे में

0
स्टैमिना बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 एक्सरसाइज, जानिए इनके बारे में
स्टैमिना बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 एक्सरसाइज, जानिए इनके बारे में

वर्कआउट टिप्सImage Credit source: Getty

Stamina Building Exercise: स्टैमिना की कमी के कारण डेली रुटीन के काम प्रभावित होने लगते हैं. इससे शरीर की प्रोडक्टिविटी पर भी असर देखने को मिलता है. स्टैमिना की कमी होगी तो शरीर जल्दी थक जाएगा. इसकी कमी के पीछे हमारे खान-पान और लाइफस्टाइल रुटीन में गड़बड़ी सबसे बड़ा कारण है. ऐसे में आप हेल्दी आदतों को फॉलो करें.

लेकिन हेल्दी खान-पान के अलावा एक्सरसाइज करना भी काफी जरूरी है. इससे हमारा शरीर हेल्दी रहता है और स्टैमिना भी बढ़ता है. कुछ लोग जिम में इंटेंस वर्कआउट करते हैं, जिससे उनका स्टैमिना बढ़े और मसल्स भी बिल्ड अप हों. यहां हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे, जिससे आपका शरीर काफी ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करेगा.

स्क्वाट वर्कआउट

स्टैमिना बूस्ट करने के लिए आप रोजाना स्क्वाट एक्सरसाइज कर सकते हैं. इससे आपके शरीर में ताकत भी बढ़ेगी. ये सिंपल लेकिन काफी प्रभावी एक्सरसाइज है. मसल्स के लिए भी ये काफी अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है. दिनभर में कम से कम 10 से 15 स्क्वाट एक्सरसाइज जरूर करें.

लंजेस एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज से भी स्टैमिना बूस्ट किया जा सकता है. इसे करने से पीठ, हैमस्ट्रिंग, क्वाड्स, एब्स और ग्लूट्स जैसे हिस्सों को मजबूती मिलती है. इसे लगभग 10 से 15 बार करें. यह आपके पैरों के लिए काफी अच्छी होती है.

पुशअप्स

पुश-अप करने से भी स्टैमिना को बूस्ट किया जा सकता है. इससे बॉडी और कोर को मजबूती मिलती है. इसमें आपकी पूरी बॉडी शामिल होती है. आपको बता दें कि यह स्टैमिना को बूस्ट करने के साथ-साथ बाइसेप्स, चेस्ट, ट्राइसेप्स और बैक शॉल्डर जैसे हिस्सों को मजबूती प्रदान कर सकते है.

जंपिंक जैक

जंपिंक जैक एक्सरसाइज भी स्टैमिना बूस्ट करने के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं. इस एक्सरसाइज की खास बात ये है कि बोन डेंसिटी को भी बूस्ट कर सकती है. इस एक्सरसाइज की मदद से स्ट्रेंथ तेजी से बढ़ती है. जंपिंग जैक से आपके शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी में भी सुधार आता है. तो इन चार एक्सरसाइज को करके आप स्टैमिना बूस्ट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क