Gmail के ये 4 फीचर काम कर देंगे आसान, टाइम की ऐसे होगी बचत – भारत संपर्क

0
Gmail के ये 4 फीचर काम कर देंगे आसान, टाइम की ऐसे होगी बचत – भारत संपर्क

आज के समय में लगभग हर कोई ईमेल का इस्तेमाल करता है. जब बात ईमेल की आती है, तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्लेटफॉर्म Gmail है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Gmail में कुछ ऐसे स्मार्ट फीचर हैं, जो न सिर्फ आपके काम को आसान बनाते हैं, बल्कि बहुत सारा समय भी बचाते हैं? आइए जानते हैं Gmail के 4 सबसे यूजफुल फीचर्स के बारे में. ये फीचर आपकी जिंदगी को और भी आसान बना सकते हैं.

स्मार्ट कंपोज (Smart Compose) फीचर

अगर आप ईमेल लिखते समय सोच में पड़ जाते हैं कि कैसे शुरू करें या क्या लिखें, तो Gmail का स्मार्ट कंपोज फीचर आपकी मदद कर सकता है. जब आप ईमेल टाइप करना शुरू करते हैं, तो Gmail आपको खुद-ब-खुद सजेशन देता है कि आगे क्या लिख सकते हैं. ये सजेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बेस पर दिए जाते हैं, जिससे ईमेल जल्दी लिखना और भेजना आसान हो जाता है.

स्मार्ट रिप्लाई (Smart Reply) फीचर

कभी-कभी हमें सिर्फ एक लाइन का जवाब देना होता है, जैसे थैक्यू, ओके या मैं आपको जल्दी जवाब दूंगा. ऐसे में Gmail का स्मार्ट रिप्लाई फीचर तीन छोटे-छोटे जवाब के सजेशन देता है. जिनमें से आप एक को चुनकर एक क्लिक में जवाब भेज सकते हैं. इससे आपका काफी समय बचता है.

अनडू सेंड (Undo Send) फीचर

कई बार हम गलती से किसी को ईमेल भेज देते हैं, या कोई डिटेल छूट जाती है. ऐसे में जीमले का अनडू सेंड फीचर एक लाइफसेवर साबित होता है. ईमेल भेजने के बाद, कुछ सेकेंड तक स्क्रीन पर Undo का ऑप्शन आता है. आप उस पर क्लिक करके ईमेल को वापस ले सकते हैं. ये बहुत काम का फीचर है.

ईमेल शेड्यूल (Schedule Send) फीचर

अगर आप चाहते हैं कि आपका ईमेल किसी खास समय पर भेजा जाए, तो जीमेल में आप ईमेल को शेड्यूल कर सकते हैं. बस सेंड के ऑप्शन वाले एरो पर क्लिक करें और Schedule Send सेलेक्ट करें. अब आप तारीख और समय तय कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करमंदी में जारी 75 प्रतिशत वन अधिकार पट्टा फर्जी, पट्टा…- भारत संपर्क| Aerospace Engineering: बीटेक की सबसे कठिन है ये ब्रांच, डिग्री है पास तो करोड़ों…| फोइल पेपर नहीं इन तरीकों से पति को पैक करके दें रोटी, मिलेगी अच्छी सेहत| गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर का हक छीना? क्यों लग रहा है इतना गंभीर आरोप – भारत संपर्क| भूल गए फोन का पासवर्ड? इस ट्रिक से मिनटों में हो जाएगा अनलॉक – भारत संपर्क