अक्षय कुमार की ये 4 आदतें, उनके करियर के लिए बनी सबसे बड़ी मुसीबत | These 4… – भारत संपर्क

0
अक्षय कुमार की ये 4 आदतें, उनके करियर के लिए बनी सबसे बड़ी मुसीबत | These 4… – भारत संपर्क
अक्षय कुमार की ये 4 आदतें, उनके करियर के लिए बनी सबसे बड़ी मुसीबत

अक्षय कुमार की 4 आदतें

मनोरंजन की दुनिया में ऐसा कई दफा देखा गया है कि किसी सितारे की अगर बैक-टू-बैक कई फिल्में फ्लॉप हो जाएं, तो उसे फ्लॉप हीरो कहा जाने लगता है. जिसका नतीजा कुछ ऐसा होता है कि डायरेक्टर्स और फिल्ममेकर्स उन्हें अप्रोच करना ही बंद कर देते हैं. धीरे-धीरे उन सितारों का करियर ठप्प हो जाता है. लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जो लगातार फ्लॉप देने के बाद भी अपने हाथों में कई फिल्मों को पकड़े हुए है. इस लिस्ट में टॉप पर अक्षय कुमार का नाम है.

अक्षय कुमार ने साल 2022 से 2024 के बीच 8 फिल्में रिलीज की हैं, जिसमें से उनकी सिर्फ एक फिल्म सुपरहिट रही है और बाकी 7 का हाल बेहाल रहा है. देखा जाए तो पिछले दो साल में अक्षय मेकर्स के करोड़ों रुपये डुबा चुके हैं. लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि इतनी फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी खिलाड़ी कुमार के हाथ में 10 से ज्यादा फिल्मों के ऑफर तो अभी भी हैं. वहीं इस साल उनकी 5 फिल्में और रिलीज होने वाली हैं. लेकिन इसमें से कितनी हिट और कितनी फ्लॉप होंगी, इसका हिसाब लगाना फैन्स ने शुरू कर दिया है. आज हम आपको अक्षय कुमार की उन 4 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उनके करियर के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं.

पहली आदत– अक्षय कुमार को अपनी पहली जिस आदत में सुधार करने की जरूर है, वो है उनका सालभर बड़े पर्दे पर छाए रहना. एक साल के अंदर अक्षय कभी 6 तो कभी 8 फिल्में रिलीज कर देते हैं. इस साल भी उनकी एक फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होकर फ्लॉप भी हो चुकी है और 5 अभी आनी बाकी हैं. अक्षय कुमार को थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए और अपनी फिल्मों की रिलीज के बीच थोड़ा गैप रखना चाहिए. दर्शकों के बीच उनकी फिल्मों को लेकर अब कोई खास एक्साइटमेंट नहीं बची है.

ये भी पढ़ें

उदहारण के तौर पर शाहरुख खान और सलमान खान को देख लीजिए. जब शाहरुख का करियर पटरी से उतर गया था, तब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया और 4 साल बाद जब वो लौटे तो इतिहास रच डाला. पिछले साल सलामन की टाइडर 3 आई थी. इस फिल्म से भाईजान को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये पिक्चर उन्हें कुछ खास खुश नहीं कर पाई, जिसके चलते अब सलमान ने 2024 में एक भी फिल्म रिलीज न करने का फैसला किया है. अगले साल अब जब सलमान वापस थिएटर में लौटेंगे तो यकीनन धमाका ही होगा.

दूसरी आदत – अक्षय कुमार को 33 साल के करियर में सबसे बड़े बजट वाली फिल्म ऑफर हुई थी, जिसका नाम बड़े मियां छोटे मियां है. मेकर्स ने इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार पर 350 करोड़ का दांव खेला था. लेकिन अंजाम तो किसी से नहीं छिपा. पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. यूजर्स का मानना है कि अक्षय कुमार की एक्टिंग में ओवर एक्टिंग झलकने लगी है. वहीं माना जा रहा है कि अक्की के पास फिलहाल कोई दूसरी बड़े बजट वाली फिल्म नहीं है.

तीसरी आदत – अक्षय कुमार की एक आदत तो सभी ने नोटिस की है, वो ये है कि वह हर तरह की फिल्म कर लेते हैं. यानी उन्हें देखकर लगता है कि जो भी फिल्म उनके पास आती है, वो उसके लिए हामी भर देते हैं. उन्हें अपने फैसलों पर काम करने की जरूरत है और सही स्क्रिप्ट को चुनने की जरूरत है. फैन्स अब उन्हें कुछ नया करता हुआ देखना चाहते हैं.

चौथी गलती – अक्षय कुमार 56 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस गजब की है. उम्र के हिसाब से अक्षय के रोल काफी अलग होते हैं. यानी वह अभी भी कम उम्र की हीरोइन के साथ फिल्मों में इश्क लड़ाते हुए दिख रहे हैं. जो शायद आम जनता को कुछ खास रास नहीं आ रहा है. अब अजय देवगन का करियर ग्राफ देखा जाए तो, वह पिछले कुछ सालों से बड़े अच्छे रोल निभा रहे हैं. वह 2-2 बच्चों के पिता भी बन रहे हैं और उम्र के हिसाब से उनपर वो सब रोल फिट बैठ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| अंबेडकर स्टेडियम मरम्मत कार्य के कारण अस्थायी रूप से रहेगा…- भारत संपर्क