स्वाद में शानदार चॉकलेट, चमका देगी चेहरे की रंगत, इससे बनने वाले ये 5 फेस मास्क…


चॉकलेट फेस मास्कImage Credit source: StefaNikolic/E+/Getty Images
चॉकलेट हमेशा आपने किसी को गिफ्ट के तौर पर दी होगी या कभी इसे मूड स्विंग को ठीक करने के लिए खाया होगा. बच्चे हो या बड़े अमूमन हर कोई इसका स्वाद बेहद पसंद करता है. इसलिए इसे खाने वाले मौके का इंतजार नहीं करते हैं. पर क्या आप जानते हैं ये आपके स्किन प्रॉब्लम्स को भी ठीक करने में हेल्प कर सकती है? चॉकलेट से बने हुए फेस पैक को चेहरे पर लगाकर ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है. ये फेस मास्क आपके चेहरे से सारी डर्ट हटाकर स्किन को क्लीन एंड क्लियर बना देते हैं. तो अगली बार चॉकलेट को खाने के साथ-साथ चेहरे पर लगाना न भूलें.
पर आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे चॉकलेट कैसे आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होती है, क्या इसे चेहरे पर लगाना सेफ है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप कैसे चॉकलेट को अपने स्किन केयर का हिस्सा बनाएं जिससे आपकी त्वचा का ग्लो बरकरार रहे.
चॉकलेट क्यों है स्किन के लिए फायदेमंद?
डार्क चॉकलेट में कैटेचिन, पॉलीफेनोल, एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवनॉल्स होते हैं. डार्क चॉकलेट में मौजूद फ्लेवोनोइड्स कोलेजन उत्पादन में भी मदद करते हैं. जिससे आपको चमकदार और बेदाग त्वचा मिलती है.
चॉकलेट से बनाएं ये 5 फेस मास्क
डार्क चॉकलेट फेस मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 डार्क चॉकलेट, 4-5 चम्मच दूध, 3 चम्मच ब्राउन शुगर और 1 चम्मच नमक की जरूरत पड़ेगी. फिर चॉकलेट को मेल्ट कर लें अब इसमें नमक और चीनी को मिला दें. ठंडा होने के बाद चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो ले. ये मास्क आपकी स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में हेल्प करता है.
चॉकलेट और केले का फेस मास्क
चॉकलेट और केले के फेस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच कोको पाउडर, 1 चम्मच शहद, आधा कप मैश किए हुए केले और 1 चम्मच दही की जरूरत पड़ेगी. इन सभी चीजों को मिक्स कर लें फिर इसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे और गले पर लगा लें और गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें. ये मास्क ऑक्सीडेंट्स से भरपूर हैं इसलिए ये आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने में हेल्प करता है.
चॉकलेट और ओटमील से पाएं बेदाग त्वचा
इस फेस मास्क को बनाने के लिए आधा कप कोको पाउडर, 3 चम्मच ओटमील, 1 चम्मच मलाई और शहद को मिक्स कर लें. फिर इसे चेहरे और गले पर 20 मिनट के लिए लगा लें और गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. इस फेस मास्क को आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
चॉकलेट और बेसन के मास्क से त्वचा में आएगा निखार
इस मास्क को बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही, आधा कप कोको पाउडर, आधे नींबू की जरूरत पड़ेगी. इन सभी चीजों को मिक्स कर लें फिर इस फेस मास्क को 30 मिनट के लिए फेस पर लगाकर रखें और सूख जाने पर फेस वॉश कर लें. इसे आप हफ्ते में 2 बार यूज कर सकते हैं. नींबू में विटामिन सी होता है जो चेहरे से डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है.
चॉकलेट और हल्दी के फेस मास्क से पाएं ग्लोइंग स्किन
इस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच कोको पाउडर, 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 2 चम्मच दूध को साथ में मिक्स करने के बाद चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें. इससे आपको बेदाग और चमकदार त्वचा मिलेगी.