iPhone 17 Air में होंगी ये 5 खूबियां! आते ही छा जाएगा ये नया फोन – भारत संपर्क

0
iPhone 17 Air में होंगी ये 5 खूबियां! आते ही छा जाएगा ये नया फोन – भारत संपर्क
iPhone 17 Air में होंगी ये 5 खूबियां! आते ही छा जाएगा ये नया फोन

Iphone 17 Air Features के बारे में जानिएImage Credit source: ऐपल

Apple की नई iPhone 17 Series सितंबर में लॉन्च होने वाली है, इस साल नई सीरीज में स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट को तो उतारा जाएगा लेकिन पहली बार कंपनी प्लस वेरिएंट की छुट्टी करने की तैयारी में है. प्लस वेरिएंट के बजाय इस बार ऐपल लवर्स को नया एयर वेरिएंट मिल सकता है. ऐपल की अपकमिंग सीरीज से जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं, आप भी अगर ऐपल की नई सीरीज के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आईफोन 17 सीरीज में एंट्री करने वाले iPhone 17 Air में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है?

इस अपकमिंग मॉडल को नए डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है, लीक्स के अनुसार नए आईफोन 17 एयर में कौन-कौन से 5 खास फीचर्स मिल सकते हैं? आइए जानते हैं.

सबसे पतला आईफोन

नए आईफोन 17 एयर को अब तक का सबसे पतला आईफोन बनाने की तैयारी है, लीक्स की माने तो इस फोन की मौटाई केवल 5.5mm होगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पतला बनाने के चक्कर में कंपनी हार्डवेयर से समझौता करती है या नहीं?

ये भी पढ़ें

सिंगल कैमरा सेटअप

आईफोन 17 में डुअल रियर कैमरा तो वहीं 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है लेकिन एयर वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा सेंसर को जगह मिलेगी. वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाले इस फोन के साथ यूजर्स को हाई क्वालिटी इमेज मिलेंगी.

बड़ी स्क्रीन

आईफोन 17 एयर में 6.6 इंच और 6.7 इंच के बीच की डिस्प्ले मिल सकती है, एयर वेरिएंट का स्क्रीन साइज स्टैंडर्ड आईफोन 17 से बड़ा हो सकता है लेकिन प्रो मैक्स वेरिएंट से छोटा होगा. अल्ट्रा-थिन डिजाइन और बड़ी स्क्रीन वाला ये फोन एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है.

5G मॉडम का यूज

आईफोन 17 एयर में कंपनी खुद का तैयार किया हुआ 5जी मॉडल इस्तेमाल कर सकती है, अगर ऐसा हुआ तो ये दूसरा ऐसा आईफोन होगा जिसमें कंपनी का खुद का 5जी मॉडल यूज होगा. इससे पहले कंपनी ने आईफोन 16ई उतारा है और इस फोन में भी ऐपल कंपनी का खुद का 5जी मॉडम यूज किया गया है.

प्रोसेसर

कीमत को देखते हुए आईफोन 17 एयर में कंपनी ए19 प्रो बायोनिक चिपसेट के बजाय ए19 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है. बेशक ए19 ज्यादा पावरफुल नहीं होगा लेकिन फिर भी ये प्रोसेसर सॉलिड परफॉर्मेंस ऑफर करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फर्क नहीं पड़ता…वेंकटेश अय्यर बोले- 23.75 करोड़ रुपये हर मैच में रन बनाने… – भारत संपर्क| ताबड़तोड़ हुई थी कमाई! मनोज कुमार की इन 10 फिल्मों पर बरसा था पैसा ही पैसा – भारत संपर्क| Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें