ये 5 गैजेट सर्दियों के मौसम को बना देंगे आरामदायक, ऑनलाइन मिल जाएंगे सस्ते – भारत संपर्क

0
ये 5 गैजेट सर्दियों के मौसम को बना देंगे आरामदायक, ऑनलाइन मिल जाएंगे सस्ते – भारत संपर्क

सर्दियों के मौसम में कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बिना आप रह नहीं सकते हैं. इसमें सबसे जरूरी गर्म पानी है, बर्तन धोने हों या रोज नहाना हो ठंडे पानी में हाथ भी नहीं डाला जाता है. ऐसे में यहां हम आपको सस्ते में पानी गर्म करने के लिए कुछ गैजेट के बारे में बताएंगे. इसके अलावा हीटिंग बेड के बारे में बताएंगे जो आपको वॉर्म रहने में मदद करेगा. यहां हम आपको 5 गैजेट के बारे में बताएंगे जो बजट में भी आ जाएंगे और आपके डेली के कामों को भी आसान बना देंगे.

Warmland Electric Bed Warmer

ये इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. ये उन लोगों को बेहतरीन है जो ठंड में रजाई से बाहर नहीं निकलना चाहते क्योंकि वो ठंडी हो जाती है. ये वॉर्मर हमेशा गर्म ही रहता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ये आपको 57 प्रतिशत डिसकाउंट के साथ केवल 858 रुपये में मिल रहा है. इसमें आपको 10 कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, आपको जो पसंद आए वो सलेक्ट कर सकते हैं.

Climate Protect Cover

ये कवर सर्दियों में टंकी के पानी को ठंडा होने से रोकता है और उसे नॉर्मल टेंपरेचर में रहने देता है. आप चाहें तो अपनी पानी की टंकी को इससे कवर कर सकते हैं. ये आपको डिस्काउंट के साथ केवल 899 रुपये में मिल रहा है. ये कवर बाहर से सिल्वर कलर का है और अंदर से ब्लैक कलर में आता है.

ये भी पढ़ें

CAPITAL Instant Water Geyser 1 L

इंस्टेंट वाटर गीजर आपके पानी के टैप्स में डायरेक्ट गर्म पानी लेकर आता है. इसे आप किचन में लगा सकते हैं बर्तन गर्म पानी से धोने के लिए बढ़िया गैजेट साबित हो सकता है. प्लेटफॉर्म इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर कर रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इसे आप 54 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,149 रुपये में खरीद सकते हैं.

AGARO LR2007 Lint Remover

सर्दियों में कपडों पर रोएं आने की सम्सया लगभग सभी को आती है. ऐसे में कपड़ों का लुक भी खराब लगता है. लेकिन लिंट रिमूवर की मदद से आप स्वेटर, पजामों आदि से मिनटों में लिंट रिमूव कर सकते हैं. लिंट रिमूवर आपको डिस्काउंट के साथ मात्र 783 रुपये में मिल रहा है.

Havells Immersion heater

ये स्मार्ट रॉड आपके लिए बढ़िया साबित हो सकती है इसमें सबसे अच्छी बात ये हैं कि नॉर्मल रॉड की तुलना में करंट लगने या आग लगने जैसे खतरे के साथ नहीं आती है. ये पानी गर्म होने के बाद ऑटोमेटिकली बंद हो जाती है. ये बाल्टी में मिडल में लगती है और स्टैंड के साथ आती है. जिससे कि ये बाल्टी को साइडों में टच ना हो. अमेजन पर डिस्काउंट के साथ ये आपको 1,460 रुपये में मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क