35000 रुपए से सस्ते हैं ये 5 Laptops, 10 घंटे तक का देते हैं बैटरी बैकअप – भारत संपर्क

ASUS Vivobook Go 15: आसुस कंपनी का ये अर्फोडेबल लैपटॉप 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 8 जीबी रैम, 512 जीबी SSD स्टोरेज, विंडोज 11 होम ओएस के साथ आता है. 43 फीसदी छूट के बाद ये लैपटॉप 34990 रुपए में बेचा जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के मुताबिक, ये लैपटॉप 49 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज हो जाता है. (फोटो- फ्लिपकार्ट)