Motorola Edge 60 Stylus से Redmi A5 तक, इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये 5 नए… – भारत संपर्क

0
Motorola Edge 60 Stylus से Redmi A5 तक, इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये 5 नए… – भारत संपर्क
Motorola Edge 60 Stylus से Redmi A5 तक, इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये 5 नए फोन

Upcoming Smartphones in April: आ रहे हैं नए फोनImage Credit source: अमेजन

पुराने फोन को बदलने का सोच रहे हैं? तो थोड़ा रुक जाइए. आप लोगों के लिए इस हफ्ते भारतीय बाजार में एक या दो नहीं बल्कि पांच नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. इनफिनिक्स, मोटोरोला, एसर,सैमसंग और रेडमी जैसे बड़े ब्रैंड्स नए स्मार्टफोन्स उतारने वाले हैं, चलिए जानते हैं किस दिन कौन सा फोन लॉन्च होने वाला है और इन स्मार्टफोन्स को कौन-कौन से नए फीचर्स के साथ उतारा जाएगा?

Infinix Note 50s 5G Launch Date और फीचर्स

इनफिनिक्स कंपनी का ये नया फोन 18 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट के मुताबिक, इस फोन में 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Acer Smartphones Launch Date

एसर कंपनी भी भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन्स को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है, कल यानी 15 अप्रैल को नए एसर स्मार्टफोन्स को उतारा जाएगा. लॉन्च के बाद ये सभी स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

Acer Smartphone

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

Samsung Galaxy M56 5G की लॉन्च डेट और फीचर्स

इस फोन को 17 अप्रैल को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा, ये फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ आएगा. इसके अलावा इस फोन में एआई फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा.

Redmi A5 की लॉन्च डेट और फीचर्स

शाओमी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर इस अपकमिंग फोन के लिए माइक्रोसाइट बनाई गई है जिससे पता चला है कि इस हैंडसेट को 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 5200mAh बैटरी जान फूंकने के लिए मिलेगी.

Redmi A5 Launch Date

(फोटो क्रेडिट- मी डॉट कॉम)

Motorola Edge 60 Stylus Price, लॉन्च डेट और फीचर्स

मोटोरोला कंपनी का ये अपकमिंग फोन कल यानी 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, लॉन्च के बाद इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे पता चला है कि इस फोन में एआई फीचर्स, 50 मेगापिक्सल सोनी कैमरा सेंसर, 6.7 इंच 1.5k रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, 68 वॉट टर्बोपावर चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

इसके अलावा डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स, स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2 प्रोसेसर और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी. लीक्स के अनुसार, इस फोन के 8 जीबी/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने सुशासन शिविर में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने…- भारत संपर्क| हड़ताली सचिव की मौत से आक्रोश- भारत संपर्क| अवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार- भारत संपर्क| 40 की उम्र में क्यों जा रहीं नौकरी? इस बड़ी कंपनी के CEO ने बताया| रोहित शर्मा के नाम पर रखा गया इस स्टेडियम के स्टैंड का नाम, IPL 2025 के बीच… – भारत संपर्क