चलाते हैं Airtel की प्रीपेड सिम? OTT वाले ये 5 प्लान्स हैं सबसे धांसू – भारत संपर्क

0
चलाते हैं Airtel की प्रीपेड सिम? OTT वाले ये 5 प्लान्स हैं सबसे धांसू – भारत संपर्क
चलाते हैं Airtel की प्रीपेड सिम? OTT वाले ये 5 प्लान्स हैं सबसे धांसू

Airtel Ott PlansImage Credit source: Freepik/File Photo

Airtel के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए पांच शानदार बेनिफिट्स वाले OTT प्लान्स उपलब्ध हैं, इन प्लान्स की कीमत 979 रुपए से 1798 रुपए तक है. ये प्लान्स Netflix, Amazon Prime, Jio Hotstar और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम जैसे ओटीटी सब्सक्रिप्शन का फायदा देते हैं. आइए आपको बताते है किस प्लान के साथ कितना जीबी डेटा और कौन से ओटीटी का बेनिफिट मिलेगा?

Airtel 979 Plan

इस प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट मिलता है. 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये प्लान एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम के जरिए 22 से ज्यादा ओटीटी, फ्री हेलोट्यून और Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है.

Airtel 1029 Plan

84 दिनों की वैधता वाले इस एयरटेल रिचार्ज प्लान के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट मिलता है. ये प्लान तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल और पेरप्लेक्सिटी प्रो एआई सब्सक्रिप्शन देता है.

Airtel 1199 Plan

1199 रुपए वाले एयरटेल प्लान के साथ रोज 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट देता है. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम लाइट, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम और पेरप्लेक्सिटी प्रो का एक्सेस दिया जाता है.

Airtel 1729 Plan

1729 रुपए वाले प्लान को खरीदने पर आपको नेटफ्लिक्स बेसिक, जी5 प्रीमियम, पेरप्लेक्सिटी प्रो एआई, जियोहॉटस्टार सुपर, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम जैसे ओटीटी बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इसके अलावा ये प्लान डेली 2 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट देता है.

Airtel 1798 Plan

1798 रुपए वाले प्लान के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम, अनलिमिटेड 5जी डेटा और पेरप्लेक्सिटी प्रो का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 3 जीबी डेटा ऑफर करता है.

रिलायंस जियो के पास कितने ओटीटी प्लान्स?

जियो के पास हर रेंज का ओटीटी प्लान उपलब्ध है, कंपनी कुल 11 ओटीटी बेनिफिट्स वाले रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है. इन प्लान्स की कीमत 100 रुपए से 3999 रुपए तक है, ये प्लान्स 28 दिन से 365 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आपको मिल जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क| लड़की ने अपने पसंद से किया निकाह… सरेआम मार दी गोली, जोड़े की मौत – भारत संपर्क| गजब! 3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, चुरा ले गई सास का जेवर; पुलिस से बोली… – भारत संपर्क| स्कूल के लिए घर से निकले, नदी में नहाने लगे बच्चे… 2 भाई, 2 बहनें लापता,…| ₹100 से कम कीमत वाले ये 4 शेयर बना रहे हैं निवेशकों को…- भारत संपर्क