WhatsApp के ये 5 प्राइवेसी फीचर तुरंत करें ऑन, नहीं तो मंडराता रहेगा खतरा! – भारत संपर्क

आज के समय में WhatsApp हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है. इसके जरिए मैसेज-कॉल करना, फोटो-वीडियो शेयर करना और जरूरी जानकारी एक-दूसरे से शेयर करना आसान हो गया है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, अगर आपकी चैट या जानकारी गलत हाथों में चली गई तो क्या होगा? इसे देखते हुए ही WhatsApp ने यूजर्स की सेफ्टी के लिए कुछ खास प्राइवेसी फीचर रखे हैं. अगर आपने अब तक ये फीचर ऑन नहीं किए हैं तो आपकी डिटेल्स खतरे में पड़ सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 जरूरी प्राइवेसी फीचर्स के बारे में जिन्हें आपको तुरंत ऑन करना चाहिए.
Two-Step Verification
ये फीचर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट को डबल सेफ्टी लेयर देता है. जब भी आप नए डिवाइस पर व्हाटसऐप लॉग इन करेंगे तो ये आपसे एक 6 अंकों का पिन मांगेगा. इसे ऑन करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस
Settings के ऑप्शन में जाएं. यहां पर Account के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब Two-step verification का ऑप्शन शो होगा. इसके पर क्लिक करें और टॉगल को इनेबल कर दें.
Encrypted Backup
अगर आप अपनी चैट्स का बैकअप Google Drive या iCloud में रखते हैं, तो इस फीचर से आप उसे भी सिक्योर बना सकते हैं. इससे आपकी चैट कोई थर्ड- पार्टी नहीं पढ़ पाएगी. इसे ऑन करने के लिए व्हाट्सऐप पर सेटिंग में जाएं और चैट्स पर क्लिक करें. इसके बाद Chat Backup के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब End-to-End Encrypted बैकअप पर क्लिक करें.
Chat Lock
अब आप खास चैट्स को लॉक कर सकते हैं. इसके लिए फोन का फिंगरप्रिंट या पासवर्ड इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपकी पर्सनल चैट्स दूसरों की नजरों से बची रहती हैं. चैटलॉक ऑन करने के लिए व्हाट्सऐप पर चैट पर क्लिक करें. चैट Info पर जाएं. चैट लॉक का टॉगल इनेबल करें.
View Once Media
अगर आप कोई फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं जिसे सामने वाला केवल एक बार देख सके, तो ये फीचर बहुत काम का है. इससे मीडिया बार-बार नहीं देखा जा सकता और फॉरवर्ड भी नहीं किया जा सकता.
Disappearing Messages
इससे आपके भेजे गए मैसेज कुछ समय बाद अपने-आप डिलीट हो जाते हैं 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन में. ये फीचर तब काम आता है जब आप नहीं चाहते कि मैसेज लंबे समय तक चैट में रहें.