आज से बदल रहीं ये 5 चीजें, आपकी जेब पर होगा सीधा असर | These…- भारत संपर्क

0
आज से बदल रहीं ये 5 चीजें, आपकी जेब पर होगा सीधा असर | These…- भारत संपर्क

2024 में से भी दो महीना बीत गया. आज से मार्च महीने की शुरुआत होने जा रही है. मार्च महीना कई मायनों में खास होता है. नेशनल फेस्टिवल से लेकर फाइनेंशियल ईयर के क्लोजर तक कई चीजें होती है. हालांकि अभी 31 मार्च आने में पूरे एक महीना हैं. उससे पहले 1 तारीख से भारत में कई सारी चीजों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आम नागरिक के जीवन पर पड़ सकता है. आइए एक नजर उन बदलाओं पर डाल लेते हैं.

होंगे ये 6 बदलाव

1. GST Rule चेंज
बिजनेस जिनका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ से ऊपर है, उन्हें अपने सभी B2B ट्रांजैक्शन के ई-इन्वॉयस को शामिल किए बिना ई-वे बिल जेनरेट नहीं करना होगा.

2. Fastag अपडेट डेडलाइन
फास्टैग यूजर्स को 29 फरवरी तक अपनी केवाईसी अपडेट करना होगा, अन्यथा उनके अकाउंट्स अवैध हो जाएंगे और डीएक्टिवेटेड या ब्लैकलिस्ट किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

3. SBI Credit Card बिलिंग चेंज
State Bank of India मार्च से अपने क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन प्रोसेस में बदलाव कर रहा है, जो 15 मार्च से लागू होगा.

4. Paytm Payments Bank सर्विस क्लोजर
फिनटेक पेटीएम की कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बैंकिंग सुविधाएं 29 फरवरी से बंद हो रही हैं, नए ग्राहकों का बोर्डिंग बंद हो चुका है.

5. मार्च में Bank Holidays
मार्च में बैंकों की कुल 14 छुट्टियां होंगी, जिनमें पहली छुट्टी 1 मार्च को है, और छुट्टियों का सिरीज़ RBI द्वारा घोषित किया गया है.

6. तेल की कीमतों में बदलाव
महीने का पहला दिन होने के कारण, एलपीजी, सीएनजी, और पीएनजी के दामों में संशोधन की घोषणा हो सकती है, जो आमतौर पर पेट्रोलियम कंपनियां महीने के पहली तारीख पर करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …| इजराइल हमारा देश छीन रहा… ईरान के बाद इस खूबसूरत देश का नेतन्याहू पर आरोप – भारत संपर्क