जून में इन 6 बैंकों ने महंगा किया लोन, यहां देख लें पूरी…- भारत संपर्क

0
जून में इन 6 बैंकों ने महंगा किया लोन, यहां देख लें पूरी…- भारत संपर्क
जून में इन 6 बैंकों ने महंगा किया लोन, यहां देख लें पूरी लिस्ट

Image Credit source: File Photo

जून के पहले हफ्ते में आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया. आरबीआई का मानना है कि अब भी देश में महंगाई से लड़ने की जरुरत है. जिसकी वजह से ब्याज दरों में ऊंचा रखना काफी जरूरी है. जिसके बाद देश के बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है. वास्तव में बैंकों ने अपने एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

मार्जिनल कॉस्ट लेंडिग रेट्स यानी उस मिनिमम इंट्रस्ट रेट को कहते हैं जिसके नीचे कोई बैंक या वित्तीय संस्थान आम लोगों को लोन एवं कर्ज नहीं दे सकता है. इसकी कैलकुलेशन बैंकों द्वारा फंड की मार्जिनल कॉस्ट, ऑपरेशनल कॉस्ट, टेन्योर प्रीमियम और नेगेटिव कैरी-ऑन कैश रिजर्व रेश्यो को ध्यान में रखने के बाद की जाती है. बैंक रेगूलर बेसिस पर एमसीएलआर का आकलन करते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के कौन-कौन से बैंकों ने एमसीएलआर में इजाफा किया है.

इन बैंकाें ने ब्याज दरों में किया इजाफा

  1. एसबीआई लोन किया महंगा :एसबीआई की एमसीएलआर दरें 8.10 फीसदी से 8.95 फीसदी के बीच होंगी. एसबीआई ने ओवरनाइट एमसीएलआर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दी हैं, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया गया है. छह महीने की एमसीएलआर 8.45 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी हो गई है. एक साल की एमसीएलआर अब 8.55 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है. दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.85 फीसदी से बढ़कर 8.75 फीसदी हो गई है.
  2. एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई दरें :एचडीएफसी बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर 8.95 फीसदी है. एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमसीएलआर अब 9 फीसदी है. तीन महीने की एमसीएलआर 9.15 फीसदी है. छह महीने की एमसीएलआर 9.30 फीसदी है. एक साल की एमसीएलआर, जो कई कंज्यूमर लोन ऋणों से जुड़ी है, 9.30 फीसदी बढ़ा दी गई है. 2 और 3 साल की एमसीएलआर 9.35 फीसदी है. दरें 7 जून 2024 से प्रभावी हैं.
  3. ये भी पढ़ें

  4. यस बैंक की लोन रेट्स :यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हैं. ओवरनाइट रेट 9.25 फीसदी है. एक महीने के लिए एमसीएलआर आधारित लोन रेट 9.55 फीसदी है. तीन महीने की दर 10.20 फीसदी है. छह महीने की दर 10.45 फीसदी है. एक साल की दर 10.60 फीसदी है.
  5. केनरा बैंक ने भी किया इजाफा :ओवरनाइट रेट 8.15 फीसदी है. एक महीने की दर 8.25 फीसदी है. तीन महीने की दर 8.35 फीसदी है. छह महीने की दर 8.70 फीसदी है. एक साल की दर 8.90 फीसदी है. दो साल की दर 9.20 फीसदी है. तीन साल की दर 9.30 फीसदी है. दरें 12 जून 2024 से प्रभावी हैं.
  6. पीएनबी की ब्याज दरें :पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट रेट 8.25 फीसदी है. एक महीने के लिए एमसीएलआर 8.30 फीसदी है. तीन महीने की दर 8.50 फीसदी है. एक साल की अवधि के लिए दर 8.85 फीसदी और तीन साल के कार्यकाल के लिए 9.10 फीसदी है. दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हैं.

आईडीबीआई बैंक ने भी किया है इजाफा

आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ओवरलाइट एमसीएलआर 8.35 फीसदी है. एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.50 फीसदी है. आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए तीन महीने की एमसीएलआर दर 8.80 फीसदी है. छह महीने की एमसीएलआर 9 फीसदी है. एक साल का एमसीएलआर 9.05 फीसदी है. दो साल का एमसीएलआर 9.60 फीसदी है. तीन साल का एमसीएलआर 10 फीसदी है. ये दरें 12 जून 2024 से प्रभावी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में निकली अग्निवीर की भर्ती, एमआर म्यूजिशियन के लिए…| ये 1 टेस्टी जूस बनाएगा बालों को लंबा घना, सेहत को भी मिलेगा फायदा | tasty and…| Raigarh News: पीएम जनमन योजना से दो बिरहोर परिवारों का पक्का घर…- भारत संपर्क| गौ कृपा महोत्सव के मद्दे नजर बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा…- भारत संपर्क| ENG vs USA: शान से सेमीफाइनल में इंग्लैंड, क्रिस जॉर्डन जॉस बटलर के दम पर अ… – भारत संपर्क