रोहित – विराट समेत ये 6 क्रिकेटर 2024 में बने पिता, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान क… – भारत संपर्क

0
रोहित – विराट समेत ये 6 क्रिकेटर 2024 में बने पिता, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान क… – भारत संपर्क

रोहित और विराट के लिए 13 दिसंबर की तारीख अलग-अलग किस्मत लेकर आई है.Image Credit source: PTI
साल 2024 कई क्रिकेटर्स के लिए उनकी निजी जिंदगी के कारण यादगार साबित हुआ. कई क्रिकेटर्स ने साल 2024 में अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट के दो बड़े दिग्गज, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं. ये दोनों दिग्गज 2024 में दूसरी बार पिता बने हैं. विराट और रोहित को मिली इन खुशियों की चर्चा तो हर जगह हुई, मगर इनके अलावा भी कई क्रिकेटर्स के घर इस साल नन्हा मेहमान आया है. हम आपको 6 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं जो 2024 में पिता बने हैं.
विराट कोहली
टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली पहली बार साल 2021 में बेटी वामिका के पिता बने थे. जबकि इस साल फरवरी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पैरेंट्स बने. दोनों ने इस साल बेटे अकाय कोहली का वेलकम किया था.
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दिसंबर 2018 में पहली बार बेटी समायरा के पिता बने थे. वहीं 2024 में रोहित के बेटे अहान का जन्म हुआ. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने नवंबर में बेटे को जन्म दिया था.
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट में शानदार खेल दिखा रहे धाकड़ बैटर ट्रेविस हेड भी इस साल दूसरी बार पिता बने. 30 वर्षीय हेड की पत्नी जेसिका डेविस ने नवंबर में बेटे को जन्म दिया था.
शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. शाहीन ने पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शादी की थी. अंशा और शाहीन इस साल 24 अगस्त को बेटे अलियार अफरीदी के पैरेंट्स बने थे.
सरफराज खान
टीम इंडया के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके सरफराज खान जब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रहे थे तब उन्हें गुड न्यूज मिली थी. सरफराज खान 24 अक्टूबर 2024 को पिता बने थे. बता दें कि सरफराज 6 अगस्त, 2023 को रोमाना जहूर संग शादी के बंधन में बंधे थे.
मुस्तफिजुर रहमान
मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के मशहूर तेज गेंदबाज हैं. बांग्लादेश के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके रहमान कई टीमों से खेलते हुए आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. मुस्तफिजुर 4 दिसंबर 2024 को पिता बने थे. उनकी पत्नी सामिया परवीन ने बेटे को जन्म दिया था. बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान और सामिया की शादी 22 मार्च 2019 को हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क| ग्वालियर में देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क… – भारत संपर्क| देश की सबसे बहादुर पुलिस बलों में से है छत्तीसगढ़ पुलिस – केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस शख्स ने बिना हाथ के किया ऐसा कारनामा, मेहनत देख इमोशनल हुए यूजर्स…देखें VIRAL…