ये 8 राज्य बनेंगे देश की ग्रोथ के इंजन, 2047 तक GDP होगी 35…- भारत संपर्क
इंडिया रेटिंग की रिपोर्ट के अनुसार देश के 8 राज्यों की जीडीपी 2047 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पार कर सकती है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह साल 2047 तक देश को विकसित करने का नारा दे रहे हैं. लेकिन देश तब तक विकसिक नहीं हो सकता है जब उसके राज्य विकसित नहीं होंगे. अब जो आंकड़ें और अनुमान निकलकर सामने आए हैं. उसमें साफ हो गया है कि आखिर वो कौन से राज्य होंगे जो देश को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में मददगार साबित होंगे. इंडिया रेटिंग की फ्रेश रिपोर्ट के अनुसार देश के 8 राज्यों की इकोनॉमी साल 2047 तक एक ट्रिलियन होने का अनुमान है.
जी हां, ये कोई मजाक नहीं है. इन आठ राज्यों की लिस्ट में यूपी, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं. वर्ल्ड बैंक पहले ही कह चुका है कि साल 2047 तक देश की इकोनॉमी 35 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कौन से राज्य है जिनकी इकोनॉमी 1 ट्रिलियन डॉलर की हो सकती है.
कौन से है वो 8 राज्य
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि अब जब देश वित्त वर्ष 2047 तक विकसित होने की राह पर निकल चुका है, ऐसे में देश के आठ राज्यों की जीडीपी 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होने का अनुमान है. घरेलू रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इंड-रा का अनुमान के मुताबिक 28 राज्यों में से महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात 1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा हासिल करने वाले पहले राज्य होंगे और यह वित्त वर्ष 2039 में होगा. इंड-रा ने बताया कि महाराष्ट्र 1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छूने वाला पहला देश होगा, उसके बाद कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु होंगे. इसके विपरीत, उत्तर प्रदेश वित्त वर्ष 2042 तक ही लक्ष्य तक पहुंच पाएगा.
ये भी पढ़ें
राज्यों के 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के अपने लक्ष्य से चूकने की संभावना है. महाराष्ट्र ने वित्त वर्ष 2028 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने का लक्ष्य रखा है, इसके बाद उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु ने 2030 और कर्नाटक ने 2032 तक अर्थव्यवस्था हासिल करने का लक्ष्य रखा है. वित्त वर्ष 2023 में कर्नाटक उत्तर प्रदेश की जगह तीसरी सबसे बड़ी स्टेट इकोनॉमी अर्थव्यवस्था बन गया.
प्रति व्यक्ति आय पर सवाल
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार भारत की योजना वित्त वर्ष 2028 तक 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंचने की है, जिस बिंदु पर मौजूदा विकास दर पर केवल तीन राज्यों में 0.5 ट्रिलियन डॉलर के करीब होने की उम्मीद है. राज्यों के लिए विकसित राष्ट्र प्रति व्यक्ति स्तर तक पहुंचने का इंतजार लंबा हो सकता है. अधिकांश भारतीय राज्य निम्न मध्यम-आय वर्ग से संबंधित हैं, जिनकी प्रति व्यक्ति आय 1,086 डॉलर और 4,255 डॉलर के बीच है. अनुमान है कि अगले एक या दो साल में देश की जीडीपी 5 ट्रिलियन डॉलर होने की उम्मीद है. वहीं साल 2030 7 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी होने का अनुमान लगाया गया है.
इन राज्यों में प्रति व्यक्ति आय रही कम
इंडिया रेटिंग ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 के लिए वर्ल्ड बैंक के इनकम कैटेगराइजेशन लेवल के अनुसार, गोवा और सिक्किम हाई—मिड इनकम कैटेगिरी (प्रति व्यक्ति आय 4,256-13,205 डॉलर) में एकमात्र राज्य थे. यूपी और बिहार लोअर—इनकम ग्रुप कैटगिरी (प्रति व्यक्ति आय 1,085 डॉलर से कम) में थे. वित्त वर्ष 2014 और वित्त वर्ष 2023 के बीच राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय में 4.2 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पंजाब की वृद्धि दर राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति दर से धीमी रही, जबकि सात राज्यों में वृद्धि दर 6 फीसदी से अधिक देखी गई.