गर्मी में आपकी जेब भी गर्म कर रही हैं ये AC कंपनियां,…- भारत संपर्क

0
गर्मी में आपकी जेब भी गर्म कर रही हैं ये AC कंपनियां,…- भारत संपर्क
गर्मी में आपकी जेब भी गर्म कर रही हैं ये AC कंपनियां, वोल्टास से ब्लू स्टार तक ने दिया जबरदस्त रिटर्न

Voltas के शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न

गर्मियों के मौसम में एसी की डिमांड में जबरदस्त तेजी आती है और इसका सीधा फायदा एसी कंपनियों को होता है. अगर हम देश की टॉप-5 कंपनियों के शेयर की परफॉर्मेंस को देखें, तो पिछली गर्मी से इस गर्मी के बीच इन कंपनियों ने मस्त रिटर्न दिया है. कुछ कंपनी में ये रिटर्न 100 प्रतिशत से भी अधिक है.

अगर हम देश की टॉप-5 ऐसी कंपनियों को देखें तो इसमें टाटा ग्रुप की वोल्टास भारत की सबसे पॉपुलर एसी कंपनियों में से एक है. वहीं वोल्टास, शार्प और अम्बर जैसी कंपनियां भी इस लिस्ट में हैं. चलिए डालते हैं कि इन कंपनियों ने कितना रिटर्न दिया है?

टॉप-5 एसी कंपनियों का रिटर्न

बढ़िया रिटर्न देने वाली टॉप-5 एसी कंपनियों का पिछले एक साल में परफॉर्मेंस इस प्रकार रहा है.

ये भी पढ़ें

  1. वोल्टास : टाटा ग्रुप की ये एसी कंपनी दुनियाभर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स को सेंट्रलाइज्ड एसी बनाने पर भी काम करती है. बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 72.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का शेयर प्राइस 52 हफ्तों के हाई में 1500 रुपए तक जा चुका है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 45,941 करोड़ रुपए है.
  2. ब्लू स्टार : इस कंपनी ने बीते एक साल में 101.49 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 1514 रुपए तक जा चुका है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 29,638 करोड़ रुपए हो गया है.
  3. अम्बर एंटरप्राइजेज : हो सकता है कि आपने इस कंपनी का नाम नहीं सुना हो, लेकिन ये कमर्शियल एसी की दुनिया में काफी पॉपुलर है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 13,407 करोड़ रुपए हो चुका है. बीते एक साल में इस कंपनी का शेयर प्राइस 115.94 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.
  4. जॉनसन कंट्रोल्स : हिताची ब्रांड नाम से एसी बनाने वाली कंपनी जॉनसन कंट्रोल्स के शेयर ने भी बीते एक साल में 7 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 3200 करोड़ रुपए का हो चुका है.
  5. सुब्रोस लिमिटेड : कमर्शियल एसी सेक्टर में ही काम करने वाली एक और एसी कंपनी सुब्रोस लिमिटेड के शेयर ने बीते एक साल में 86.88 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,922 करोड़ रुपए हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…