Google Gemini और ChatGPT पर भारी पड़ा ये AI, एपल लवर्स हुए लट्टू! – भारत संपर्क

0
Google Gemini और ChatGPT पर भारी पड़ा ये AI, एपल लवर्स हुए लट्टू! – भारत संपर्क
Google Gemini और ChatGPT पर भारी पड़ा ये AI, एपल लवर्स हुए लट्टू!

ChatgptImage Credit source: Cheng Xin/Getty Images

Perplexity के लिए Airtel का साथ हाथ मिलाना फायदेमंद साबित होता नजर आ रहा है क्योंकि जैसे ही एयरटेल ने डीटीएच, मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक साल फ्री में Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन ऑफर करने की घोषणा की वैसे ही सभी प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से ऐप डाउनलोड होने लगा. पेरप्लेक्सिटी ऐप Apple स्टोर पर इतना ज्यादा डाउनलोड हुआ कि इसने ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT और Google Gemini तक को पछाड़ दिया है.

अचानक क्यों बढ़ी पॉपुलैरिटी?

पेरप्लेक्सिटी ऐप के डाउनलोड्स में उछाल के पीछे का सबसे बड़ा कारण दोनों कंपनियों के बीच की पार्टनरशिप है. एयरटेल ने 1 साल के लिए प्रो सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है जिसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपए है, इस खबर के लोगों तक पहुंचते ही पेरप्लेक्सिटी ऐप के डाउनलोड्स में उछाल आया. यहां गौर करने वाली बात यह है कि एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर पर नहीं बल्कि एपल लवर्स में इस ऐप के लिए ज्यादा क्रेज नजर आ रहा है.

Perplexity CEO Aravind Srinivas ने भी X पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि की है कि इंडिया ऐपल ऐप स्टोर पर ऐप टॉप पॉजिशन पर पहुंच गया है. एयरटेल के पास 36 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जिसका फायदा Perplexity को साफ मिलता नजर आ रहा है. इस कंपनी का एआई पावर्ड इंजन भी गूगल सर्च और चैटजीपीटी की तरह काम करता है लेकिन ये जवाब देने के साथ-साथ सोर्स का भी हवाला देता है.

Perplexity Pro के साथ क्या मिलता है?

पेरप्लेक्सिटी प्रो के साथ GPT 4.1, अनलिमिटेड सर्च और Claude जैसे एडवांस एआई का फ्री एक्सेस दिया जाता है. इसके अलावा एनालिसिस के लिए फाइल अपलोड करने, Perplexity Labs और इमेज जनरेशन टूल का एक्सेस दिया जाता है. पेरप्लेक्सिटी के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की मंथली कीमत 20 डॉलर (लगभग 1722 रुपए) है, वहीं अगर इसके सालाना प्लान की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 17000 रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क| झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क| अरे दामाद जी… शादी की तैयारी में जुटा था ससुराल, साली को भगा ले गया दूल्ह… – भारत संपर्क| यूपी में हिट और बिहार में फ्लॉप… लोकतंत्र में भोजपुरी स्टारडम का रिपोर्ट…| ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …