गर्मी की तरह सर्दी में भी काम आते हैं ये Air Conditioner, नॉर्मल AC से हैं कितने… – भारत संपर्क

0
गर्मी की तरह सर्दी में भी काम आते हैं ये Air Conditioner, नॉर्मल AC से हैं कितने… – भारत संपर्क
गर्मी की तरह सर्दी में भी काम आते हैं ये Air Conditioner, नॉर्मल AC से हैं कितने अलग?

एयर कंडीशनर

कड़ाके की सर्दी शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त है. अगर आपसे कोई कहें कि कड़ाके की सर्दी में आपको एयर कंडीशनर यूज करना चाहिए तो आप ये सलाह देने वाले व्यक्ति से कहेंगे कि तुम्हारा दिमाग तो ठीक है ना? अगर आपने ऐसा सवाल अब किया तो सभी लोग आपको मजाक उड़ाएंगे.

दरअसल अब बाजार में कई ऐसे एयर कंडीशनर आ गए हैं जो गर्मी और सर्दी दोनों में काम कर सकते हैं. सर्दी और गर्मी में काम करने का फंक्शन एक ही एसी में मिलता है, इसके लिए आपको दो अलग एसी लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

नॉर्मल AC से इतना अलग

सर्दियों में गर्माहट देने वाले एयर कंडीशनर (AC) या हीटर AC, नॉर्मल AC से अलग होते हैं क्योंकि इनमें हीटिंग और कूलिंग दोनों फ़ंक्शन होते हैं. इन्हें हॉट एंड कोल्ड AC या इनवर्टर AC भी कहते हैं.

ये भी पढ़ें

सर्दियों के लिए AC कैसे काम करता है?

हीटिंग मोड: हॉट एंड कोल्ड AC सर्दियों में रिवर्स साइकलिंग के जरिए कमरे में गर्म हवा देता है. इसमें कंप्रेसर बाहर से ठंडी हवा खींचता है और उसे कमरे के अंदर गर्म करके छोड़ता है.

इनवर्टर तकनीक: इनवर्टर AC में एक स्मार्ट कंप्रेसर होता है जो तापमान के अनुसार अपनी स्पीड को एडजस्ट करता है. इससे बिजली की खपत कम होती है और तापमान स्थिर रहता है.

एनर्जी एफिशिएंट: नॉर्मल हीटर के मुकाबले ये हॉट एंड कोल्ड AC कम बिजली लेते हैं और कमरे को जल्दी से गर्म करते हैं. ये न सिर्फ बिजली की बचत करते हैं बल्कि लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए किफायती साबित होते हैं.

नॉर्मल AC से कैसे अलग?

नॉर्मल AC सिर्फ कूलिंग के लिए होता है, जबकि हॉट एंड कोल्ड AC में हीटिंग का विकल्प भी होता है. हॉट एंड कोल्ड AC ज्यादा एनर्जी-एफिशिएंट होते हैं और बिजली की कम खपत करते हैं. सर्दियों में रूम हीटर की जरूरत नहीं पड़ती, AC ही आरामदायक तापमान बनाए रखता है. हॉट एंड कोल्ड AC एक ऑल-सीजन समाधान प्रदान करता है, जो कि नॉर्मल AC और रूम हीटर का संयोजन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| Bigg Boss 18: मुझसे इस तरह से बात मत कीजिए…शिल्पा पर भड़कीं श्रुतिका राज,… – भारत संपर्क| शिवपुरी: दिवाली मनाने गांव आया था युवक, गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस… दो युव… – भारत संपर्क| IND vs SA: सेंचुरियन के 3 सुपरस्टार बनेंगे टीम इंडिया के लिए चुनौती, अभिषेक… – भारत संपर्क| Skin Care Tips: रोज सुबह करें ये 4 ईजी काम, चेहरा रहेगा जवां, चमकेगी त्वचा