ये इंसान नहीं हैवान हैं! कछुए को जिंदा जलाया, वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, अ… – भारत संपर्क
उत्तर प्रदेश के देवबंद में कुछ लोगों ने इंसानियत को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है. यहां कुछ लोगों ने एक कछुए को चूल्हे पर जिंदा जला दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की और युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो देवबंद के राजूपुर इलाके के रणसुआ गांव का बताया जा रहा है. आकास नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक जिंदा कछुए को चूल्हे पर भूना जा रहा है. कछुए को जिंदा जलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. दोनों की पहचान आकाश और सुनील के रूप में की गई है.
छोड़ने की उड़ी अफवाह
शनिवार को खबर सामने आई थी कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा था और सबूत होने के बावजूद कुछ देर बाद छोड़ दिया था. लेकिन, पुलिस ने रविवार को साफ किया कि दोनों आरोपियों को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है.
जेल भेजे गए दोनों आरोपी
पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की है, अब उन्हें कोर्ट के सामने पेस कर जेल भेजा गया है. सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. दोनों को गिरफ्तार करके केस दर्ज किया गया है और जेल भेजा गया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.