ये हैं 5 सबसे सस्ती Chimney, खाना बनाते वक्त नहीं होगा घर में ‘धुआं-धुआं’ – भारत संपर्क

0
ये हैं 5 सबसे सस्ती Chimney, खाना बनाते वक्त नहीं होगा घर में ‘धुआं-धुआं’ – भारत संपर्क
ये हैं 5 सबसे सस्ती Chimney, खाना बनाते वक्त नहीं होगा घर में 'धुआं-धुआं'

Kitchen Chimney Price: 10 हजार में मिलेंगे बेस्ट चिमनी मॉडल्सImage Credit source: लिवप्योर/फाइल फोटो

किचन में खाना बनते वक्त घर में धुआं-धुआं होने की वजह से परेशानी झेलनी पड़ती है? तो अब बस और नहीं, आज हम आप लोगों के लिए 10,000 रुपए से कम कीमत में आने वाली 5 शानदार Chimney खोजकर लाए हैं. किचन में चिमनी लगाने से सबसे बड़ा फायदा यह होता कि घर में धुआं नहीं फैलता क्योंकि चिमनी के साथ अटैच पाइप के जरिए सारा धुआं घर के बाहर निकल जाता है.

LIVPURE Chimney

लिवप्योर कंपनी की इस चिमनी पर 64 फीसदी की छूट मिल रही है, ऑटो क्लीन फीचर के साथ आने वाली इस चिमनी को डिस्काउंट के बाद 9299 रुपए में बेचा जा रहा है. कंपनी की तरफ से 1300 सक्शन पावर और 4.1 रेटिंग वाली इस चिमनी पर 1 साल और मोटर पर 6 साल की वारंटी दी जा रही है.

Livpure Chimney

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)

FABER Chimney

1 साल की प्रोडक्ट और 12 साल की मोटर वारंटी के साथ आने वाली इस 4.3 रेटिंग चिमनी को 66 फीसदी छूट के बाद 6 हजार 790 रुपए में बेचा जा रहा है. ये चिमनी आप लोगों को 1000 सक्शन पावर और 3 लेयर बैफल फिल्टर के साथ मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें

Faber Chimney

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)

Glen Chimney

ग्लेन कंपनी की इस चिमनी को आप 58 फीसदी डिस्काउंट के बाद 9 हजार 999 रुपए में खरीद सकते हैं. 1200 सक्शन पावर वाली इस चिमनी में ऑटो क्लीन फीचर दिया गया है, ग्राहकों ने इस चिमनी को 5 में से 4.2 रेटिंग दी हुई है.

Glen Chimney

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)

Hindware Chimney

हिंदवेयर कंपनी की इस चिमनी की मोटर पर 5 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है. 1100 सक्शन पावर वाली इस चिमनी में बैफल फिल्टर दिया गया है, रेटिंग की बात करें तो ग्राहकों की तरफ से इस प्रोडक्ट को 5 में से 4 रेटिंग मिली है.

Hindware Chimney

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)

V-Guard Chimney

इस चिमनी को 59 फीसदी छूट के बाद 7649 रुपए में बेचा जा रहा है, 1000 सक्शन पावर वाली इस चिमनी में ऑटो क्लीन फीचर मिलता है और कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी दी जा रही है. ग्राहकों ने इस चिमनी को 5 में से 3.8 रेटिंग दी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

64 साल पहले घर से भाग गया था जोड़ा, अब 80 की उम्र में फिर से बने दूल्हा-दुल्हन……| *जपं उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता उप मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित, सामाजिक,…- भारत संपर्क| IPL 2025: पत्नी को गुस्सा दिलाने वाले को सबक सिखाने का मौका आ गया, सबसे बड़… – भारत संपर्क| साहू समाज के स्वाभिमान और सांस्कृतिक धरोहर को मिला नया आयाम: 1009वीं जयंती पर माता कर्मा को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री आज शिव महापुराण कथा में हुए शामिल, 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा…- भारत संपर्क