2024 में निवेश के लिहाज से ये हैं बेस्ट म्यूचुअल फंड, 42% तक…- भारत संपर्क

0
2024 में निवेश के लिहाज से ये हैं बेस्ट म्यूचुअल फंड, 42% तक…- भारत संपर्क
2024 में निवेश के लिहाज से ये हैं बेस्ट म्यूचुअल फंड, 42% तक के रिटर्न का है रिकॉर्ड

म्यूचुअल फंड

इन दिनों निवेश को लेकर लोगों में जागरुकता देखी गई है. लोग निवेश के साथ थोड़ा जोखिम उठाने में भी दिलचस्पी दिखाना शुरू कर चुके हैं. कुल मिलाकर कहें तो अब FD और बॉन्ड का जमाना पुराना होता जा रहा है. नई पीढ़ी आकर्षक रिटर्न के तरफ बढ़ रही है. यही वजह है कि हर साल म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में जोरदार तेजी देखी जा रही है. अगर आप भी एक बेस्ट म्यूचुअल फंड की तलाश में है तो आपके लिए हम पिछले एक साल में मिले रिटर्न के आधार पर एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने लिए गुड रिटर्न्स वाले फंड का चुनाव कर सकेंगे.

कौन से फंड दे रहे जोरदार रिटर्न?

हमारी लिस्ट में क्वांट स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट) 42.34% रिटर्न के साथ सबसे आगे है, उसके बाद निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट) 36% रिटर्न के साथ दूसरे स्थान पर है. एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट) और एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट) भी क्रमशः 33.73% और 31.91% का रिटर्न देकर रेस में टॉप पर बने हुए हैं.

निवेशकों ने फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज़ फंड (डायरेक्ट), टाटा स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट), और बंधन स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट) जैसे अन्य फंडों से भी अच्छा मुनाफा कमाया है, सभी ने रिटर्न में 30% का आंकड़ा पार कर लिया है. केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट) और इनवेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड (डायरेक्ट) ने भी अपने बेंचमार्क सूचकांकों को महत्वपूर्ण अंतर से हराकर ठोस प्रदर्शन दिखाया है.

ये भी पढ़ें

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉलकैप फंड (डायरेक्ट) इस सूची में सबसे नीचे है, जिसने 29.99% का रिटर्न दिया है. जो एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के मुताबिक, एक साल में मिलने वाले औसत रिटर्न 15% से अधिक है.

ये रही लिस्ट

  • क्वांट स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट): 42.34 %
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट): 36%
  • एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट): 33.73%
  • एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड- (डायरेक्ट): 31.91%
  • फ्रैंकलिन इंडिया छोटी कंपनी फंड (डायरेक्ट): 31.30 %
  • टाटा स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट): 31.25 %
  • बंधन स्मॉल कैप फन (डायरेक्ट): 30.91%
  • केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट): 30.80%
  • इनवेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड (डायरेक्ट): 30/35%
  • बैंक ऑफ इंडिया स्मॉलकैप फंड (डायरेक्ट): 29.99%

एक्सपर्ट हमेशा सलाह देते हैं कि निवेश करने से पहले हमेशा एक बार खुद से रिसर्च कर लेना चाहिए. इससे जोखिम और उससे निपटने के तरीके के बारे में पता चल जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?