Hariyali Teej Saree Design: हरियाली तीज के लिए टीवी की अनुपमा की ये साड़ियां हैं…

टीवी की अनुपमा की साड़ियां कमाल की होती हैं. इस हरियाली तीज पर आप एक्ट्रेस की तरह साड़ियां पहन सकती हैं. इस तस्वीर में रुपाली येलो कलर की बनारसी साड़ी पहनी है. इसके साथ एक्ट्रेस ने रेड कलर का ब्लाउज कैरी किया है, वहीं रेड दुपट्टा स्टाइल कर अपना लुक कंप्लीट किया है. ( Credit: rupaliganguly)