अगस्त में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, अगर आपने भी भरा है फाॅर्म तो नोट कर लें डेट |…

0
अगस्त में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, अगर आपने भी भरा है फाॅर्म तो नोट कर लें डेट |…
अगस्त में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, अगर आपने भी भरा है फाॅर्म तो नोट कर लें डेट

इस महीने में कई बड़ी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. Image Credit source: getty images

अगस्त में राष्ट्रीय स्तर की कई बड़ी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अगर आपने इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए फाॅर्म भरा है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. इन परीक्षाओं की डेट घोषित की जा चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं किस इस महीने में किन-किन बड़ी परीक्षाओं का आयोजन कब-कब किया जाएगा.

इन परीक्षाओं का संबंधित एजेंसी की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही किया जाएगा. जारी गाइडलाइंन का पालन सभी अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर अनिवार्य रूप से करना होगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी की परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

NEET PG 2024 परीक्षा कब है?

राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड की ओर से 11 अगस्त को नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बोर्ड ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है और एडमिट कार्ड 8 अगस्त को जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.

UGC NET 2024 एग्जाम कब होगा?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. एग्जाम इस बार सीटीबी मोड में आयोजित की जाएगी. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 83 विषयों की पात्रता परीक्षा होगी. एग्जाम से 2 या 3 दिन पहले एनटीए हाॅल टिकट जारी करेगा.

इन भर्ती परीक्षा का आयोजन भी अगस्त में

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से लेक्चरर और असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के 526 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से मेडिकल ऑफिसर के 690 पदों के लिए एग्जाम 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. वहीं यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पालियों में किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें – सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…