3 महीने में 300% तक रिटर्न, छोटे इंवेस्टमेंट वाले ये सस्ते…- भारत संपर्क

0
3 महीने में 300% तक रिटर्न, छोटे इंवेस्टमेंट वाले ये सस्ते…- भारत संपर्क
3 महीने में 300% तक रिटर्न, छोटे इंवेस्टमेंट वाले ये सस्ते शेयर्स बने मल्टीबैगर

इन शेयर ने बदली लोगों की किस्मतImage Credit source: Unsplash

सोचिए कैसा हो, जब आपको कहीं पर महज एक रुपया लगाकर ही 3 महीने में 1000 रुपए का रिटर्न मिल जाए. शेयर बाजार में ट्रेड करने वालों के लिए ये नई बात नहीं है. ये बाजार इतना अनिश्चिता भरा है कि ना जानें कब कौन सा शेयर मल्टीबैगर रिटर्न बन जाए. हालांकि बीते समय में ऐसे कई स्मॉलकैप शेयर ऐसे रहे हैं जिन्होंने महज 3 महीने में करीब 300 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.

साल 2023 में स्मॉलकैप कंपनियों ने कई लोगों के वारे-न्यारे किए और लखपतियों को करोड़पति बनाया. अब 2024 में भले इस सेगमेंट में करेक्शन का दौर चल रहा हो, लेकिन कई शेयरों में इतना पोंटेशियल है कि वह मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं.

दिया 300 प्रतिशत तक का रिटर्न

ईटी की एक खबर के मुताबिक 2024 के शुरुआती 3 महीनों में ही कई स्मॉलकैप कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है. इनमें से कई शेयर ऐसे हैं जिन्होंने पिछले तीन महीनों में डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज की है और लोगों को 300 प्रतिशत तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. चलिए डालते हैं ऐसे 4 शेयर्स पर एक नजर…

ये भी पढ़ें

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीस

इस लिस्ट में ये शेयर टॉप पर है. इसके शेयर ने जनवरी 2024 से अब तक 291 प्रतिशत रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर ने 430 रुपए से 1700 रुपए तक का फासला तय किया है.

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर

ये एक और स्मॉल कैप कंपनी है. इसके शेयर में लोगों को जनवरी और फरवरी में 51-51 प्रतिशत रिटर्न मिला है. जबकि मार्च अकेले में ये रिटर्न 42 प्रतिशत रहा है. वहीं 2024 की ओवरऑल 3 महीनों में इसका रिटर्न 239 प्रतिशत रहा है.

फिशर केमिक

इस कंपनी का शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर रहा है. 2024 के शुरुआती तीन महीनों में इस कंपनी ने 183 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

स्प्राइट एग्रो

ये एक ऐसी स्मॉल कैप कंपनी है जिसके शेयर पर लोगों को शुरुआती 3 महीने में 244 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. जबकि 2023 में इसमें 68 प्रतिशत का करेक्शन आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क