हैरी पॉटर के जादुई कंबल की तरह है ये गैजेट, पलभर में आंखों से हो जाएंगे ओझल |… – भारत संपर्क


इनविजिबिलिटी शील्डImage Credit source: Invisibility Shield
हैरी पॉर्टर की फिल्म सभी ने देखी होगी. इस फिल्म में हैरी पॉर्टर के पास बहुत सारी जादुई चीज थी. इसमें से एक था, उनके माता-पिता द्वारा जन्मदिन पर दिया हुआ जादूई लबादा. जिसको अगर कोई कम्बल की तरह ओढ लेता था तो वो बिलकुल गायाब हो जाता था. ठीक इसी तरीके से इंग्लैंड स्थित इनविजिबिलिटी शील्ड कंपनी नामक स्टार्टअप ने हैरी पॉर्टर जैसी साइंस फिक्शन फिल्मों में नजर आने वाला एक गैजेट तैयार किया है.
दरअसल कंपनी ने मेगाशील्ड नामक एक शील्ड तैयार की है. कंपनी का दावा है कि इस शीट के पीछे खड़े होने से व्यक्ति सामने वाले को नजर नहीं आता है. यह शील्ड 8 इंच, 3 फीट और 6 फीट के साइज में उपलब्ध है. इसे अल्ट्रा लार्ज इंजीनियर्ड लेंस से बनाया गया है.
कैसे काम करती है ये शील्ड
ये लेंस ऑब्जेक्ट के आसपास के लाइट को कैप्चर कर शील्ड की ओर देख रहे यूजर की ओर मोड़ देती है और देखने वाले को ऑब्जेक्ट के पीछे का नजारा नजर आता है, जिससे यह भ्रम पैदा होता है कि शील्ड के पीछे कोई है ही नहीं. हालांकि यह शील्ड पूरी तरह से ऑब्जेक्ट को गायब नहीं करती है, बल्कि शीट पर बैकग्राउंड ब्लर नजर आता है.
ये भी पढ़ें
5 हजार रु. है शुरुआती कीमत
शीट के डिजाइनर ट्रिस्टन थॉम्पसन कहते हैं कि अभी हमें बहुत कुछ अचीव करना है लेकिन फिर भी यह शीट बहुत ही मजेदार है. दो साल पहले तक इस तरह की शीट के बारे में किसी ने नहीं सोचा था. इस शीट की खास बात यह भी है कि इसे काम करने के लिए किसी तरह के एनर्जी सोर्स या बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है. इसके अलावा ये पूरी तरह से वॉटर प्रूफ और ईको फ्रेंडली भी है. क्योंकि इस शीट को बनाने में रिसाइकल मटैरियल का इस्तेमाल किया गया है. इस शीट को किकस्टार कैंपेन के चलते 5000 रुपए में बुक करवाया जा सकता है. गौरतलब है कि इनविजिबल स्टार्टअप साल 2022 में शुरू हुआ था.