फ़ोर्ब्स की लिस्ट से गायब हुए बायजूस समेत ये दिग्गज, 0 बिलियन…- भारत संपर्क

0
फ़ोर्ब्स की लिस्ट से गायब हुए बायजूस समेत ये दिग्गज, 0 बिलियन…- भारत संपर्क
फ़ोर्ब्स की लिस्ट से गायब हुए बायजूस समेत ये दिग्गज, 0 बिलियन डॉलर के भी नीचे गई दौलत

Byju’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन (फाइल फोटो)

फोर्ब्स के अमीर लोगों के नाम तो सबने जान लिए होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार फोर्ब्स की लिस्ट से कितने अरबपतियों की दौलत 0 बिलियन डॉलर के भी नीचे आ गई है और उनके नाम इस लिस्ट से गायब हो गए हैं? इन्हीं में से एक नाम है संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू के सीईओ बायजू रविंद्रन. बायजू को पिछले एक साल में तगड़ा झटका लगा है. एक तरफ तो देश में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं, दूसरी तरफ युवा अरबपतियों की लिस्ट में शामिल रहे बायजू रविंद्रन की नेट वर्थ अब जीरो आंकी गई है.

बता दें, एक साल पहले उनकी नेट वर्थ 17545 करोड़ रुपये (2.1 अरब डॉलर) थी. यह खुलासा फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स 2024 के जरिए हुआ है. बायजू अकेले इस लिस्ट से गायब होने वाले नाम नहीं है उनके अलावा कई लोगों की नेटवर्थ 0 बिलियन डॉलर के भी नीचे आ गयी है, आइए आपको उनके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं.

फोर्ब्स लिस्ट से हुआ खुलासा

फोर्ब्स ने बताया कि पिछले साल की लिस्ट के मुकाबले इस साल सिर्फ 4 लोग ही इससे बाहर गए हैं. इनमें से एक बायजू रविंद्रन भी हैं. पिछले एक साल से जारी संकट के बाद ब्लैकरॉक ने एडटेक कंपनी बायजू की वैल्युएशन 22 अरब डॉलर से घटकर 1 अरब डॉलर कर दी थी. इसके चलते भारतीय स्टार्टअप के पोस्टर बॉय रहे बायजू रविंद्रन को भी तगड़ा झटका लगा है और उनकी नेट वर्थ शून्य कर दी गई है.

बायजू का घाटा 1 अरब डॉलर

बायजू ने हाल ही में वित्त वर्ष 22 के नतीजे घोषित किए थे. इसमें कंपनी ने अपना शुद्ध घाटा एक अरब डॉलर बताया था. यह भारत की सबसे ज्यादा घाटे वाली कंपनियों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है. इन वित्तीय नतीजों के बाद बायजू की मार्केट वैल्यू को घटाकर सिर्फ 1 अरब डॉलर कर दिया गया था. कंपनी के खराब प्रदर्शन का ठीकरा बायजू रविंद्रन के सिर पर ही फोड़ा गया है. पिछले महीने बड़े शेयरहोल्डर्स ने बायजू रविंद्रन को सीईओ के पद से हटाने के लिए वोट किया था. हालांकि, यह मामला कोर्ट में फंसा हुआ है.

इनके नाम भी लिस्ट से हुए गायब

बायजू के अलावा पिछले साल 32 अरबपतियों का नाम फोर्ब्स की लिस्ट से गायब हो गया है, जिनमें इटली के पूर्व प्रधान मंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी, चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा और इंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर जैसे लोग शामिल हैं.अरबपति का दर्जा खोने वाली अन्य उल्लेखनीय हस्तियों में बायोस्प्लिस थेरेप्यूटिक्स के उस्मान किबर, एस्टी लॉडर के गैरी लॉडर और टेसेंडरलो के ल्यूक टैक शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क| सारे दुर्गा उत्सव एक तरफ और बंगाली स्कूल का दुर्गा उत्सव एक…- भारत संपर्क| मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …