गर्मी में घुटने और कोहनी हो जाते हैं काले, पिगमेंटेशन हटाने के लिए ये हैक्स…

0
गर्मी में घुटने और कोहनी हो जाते हैं काले, पिगमेंटेशन हटाने के लिए ये हैक्स…
गर्मी में घुटने और कोहनी हो जाते हैं काले, पिगमेंटेशन हटाने के लिए ये हैक्स आजमाएं

घुटने और कोहनी का कालापन दूर करने के हैक्स.Image Credit source: pexels

गर्मी के दिनों में चेहरे पर ही नहीं बल्कि हाथ-पैरों की त्वचा में भी डलनेस आ जाती है. बहुत सारे लोगों को घुटनों, कोहनियों और हाथों की उंगलियों के जॉइंट्स पर कालेपन की शिकायत रहती है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ कारगर घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं. कोहनी और घुटनों की त्वचा का काला पड़ना यानी पिग्मेंटेड होना एक नॉर्मल स्किन प्रॉब्लम है, जो महिलाओं के साथ ही पुरुषों में भी देखी जाती है. दरअसल इसके पीछे की वजह होती है कि जॉइंट्स की जगहों की त्वचा मोटी होती है और इनसे ऑयल कम प्रोड्यूस होता है. इस वजह से स्किन पर पिग्मेंटेशन हो जाती है. त्वचा के कुछ हिस्सों में मेलानिन की ज्यादा उपस्थिति भी कालेपन की वजह बनती है. इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे कुछ नुस्खों के बारे में जो कोहनी, उंगलियों के जॉइंट्स और घुटनों के कालेपन को कम करने में मदद करते हैं और स्किन को ब्राइट बनाते हैं.

कोहनी, घुटनों की स्किन को पिग्मेंटेड होने से बचाने के लिए सनस्क्रिन लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि धूप में त्वचा ढकी रहे. इसके अलावा हफ्ते में एक बार स्किन को किसी अच्छे स्क्रब से एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए और इन जगहों की त्वचा को मॉश्चराइज करते रहना भी जरूरी होता है. चलिए जान लेते हैं पिग्मेंटेशन से छुटकारा पाने के टिप्स.

बेकिंग सोडा का करें यूज

पिग्मेंटेशन हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. ये एक बेहतरीन एक्फोलिएटर है जो डेड स्किन सेल्स और गंदगी को रिमूव करता है साथ ही त्वचा को ब्राइट बनाने में मदद करता है. बेकिंग सोडा को दूध में मिलाकर पेस्ट बनाएं और घुटनों, कोहनियों के साथ उंगलियों पर भी अप्लाई करें. कुछ देर तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें. स्किन को क्लीन करने के बाद मॉश्चराइजर या फिर नारियल का तेल लगाएं. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से पिग्मेंटेड स्किन से छुटकारा मिलने लगता है.

एप्पल साइडर विनेगर का नुस्खा

कोहनी-घुटनों और उंगलियों की पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर भी काफी कारगर रहता है. ये स्किन का रंग भी निखारता है. अप्लाई साइडर विनेगर और पानी को मिलाकर प्रभावित स्किन पर लगाएं. सूख जाने पर इसे क्लीन कर लें.

दही का ये पैक लगाएं

पिगमेंटेशन हटाने और स्किन को ब्राइट करने के लिए दही भी बेहतरीन इनग्रेडिएंट है. ये त्वचा को नमी देता है. दही में बेसन, और हल्दी के साथ थोड़ा सा नींबू एड करें. इसे प्रभावित त्वचा पर अप्लाई करें और 20 मिनट बाद मसाज करने के बाद क्लीन कर लें. इसे आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं. फेस पर अप्लाई करना हो तो नींबू एड न करें.

शहद का पैक लगाएं

घुटनों, कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए शहद में नींबू का रस मिलाएं, इसमें चीनी एड करें और पिग्मेंटेड जगह का स्क्रब करें. इससे डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी और त्वचा भी मॉइश्चराइज होगी साथ ही त्वचा का कालापन भी दूर होगा.

आलू के रस की रेमेडी

घर में आसानी से मिल जाने वाला आलू ब्लीचिंग का काम करता है. आलू के रस में नींबू और टमाटर का रस मिलाएं. इसमें एलोवेरा एड करें साथ में थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं. इन सारी चीजों का पेस्ट बना लें और घुटनों, कोहनी के साथ हाथों की उंगलियों पर भी अप्लाई करें. 20 मिनट के बाद हाथों में हल्का पानी लेकर मसाज करें और फिर स्पंज से क्लीन कर लें. पहली ही बार में अच्छा रिजल्ट मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात किया गया ये खास हथियार, बाज की तर… – भारत संपर्क| *जल जागृति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिला पंचायत…- भारत संपर्क| किशोर न्याय तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण कानूनों पर कार्यशाला सह परिचर्चा आयोजित – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘पाकिस्तान को कोई नहीं मिटा सकता…’ पहलगाम हमले के बाद पाक क्रिकेटर की भार… – भारत संपर्क| ‘मैं फिल्म तभी करूंगा जब…’ अक्षय-सलमान की वजह से ‘बॉलीवुड के बाजीगर’ बने… – भारत संपर्क