दिवाली पर घर की खूबसूरती बढ़ा देंगी हाथों से बनी सजावट की ये चीजें

0
दिवाली पर घर की खूबसूरती बढ़ा देंगी हाथों से बनी सजावट की ये चीजें
दिवाली पर घर की खूबसूरती बढ़ा देंगी हाथों से बनी सजावट की ये चीजें

दिवाली डेकोरेशनImage Credit source: Meta AI

दिवाली का त्योहार भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. हर साल ये त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है और इसे पूरे देश में विभिन्न संस्कृति और परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है. दिवाली के साथ सभी लोग अपने घरों में दीप जलाते हैं और भगवान गणेश, धन, समृद्धि और सुख-समृद्धि की देवी माने जाने वाली माता लक्ष्मी और देवी सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं.

दिवाली की तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरु हो जाती है. लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, रंगोली बनाते हैं और तरह-तरह की मिठाइयां बांटते हैं. बाजारों में इस तरह काफी चहल-पहल देखने को मिलती है. लोग नए कपड़े,दीये, पटाखे, मोमबत्तियां और घर की सजावट के लिए तरह-तरह के सामान खरीदते हैं. वहीं आप अपने घर पर भी खुद घर पर पड़े सामान से इन चीजों को बना सकते हैं.

पेपर वॉल हैंगिंग

आप घर पर रंग-बिरंगे कागजों का इस्तेमाल कर पेपर वॉल बना सकते हैं. इससे आप फुल दिया, मोर और कई तरह के डिजाइन बनाकर दरवाजों और दीवार पर इससे सजावट कर सकते हैं. आप कागज, आर्टिफिशियल फुल और शुभ दिपावली कागर पर लिखकर तोरण बना सकते हैं.

कागज की लालटेन

दिवाली के मौके पर आप कागज के मदद से लालटेन बना सकते हैं. इसे आप अलग-अलग आकार और साइज में बना सकते हैं. इसके अंदर लाइट्स लगा सकते हैं. ये काफी बेहतरीन लग रहे हैं.

हाथों से पेंट किए दीये

आप सिंपल दीयों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उनपर पेंटिंग कर सकते हैं और डेकोरेशन के लिए इन दीयों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्टोन, मिरर और ग्लीटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दीयों में मोम वेक्स डालकर डेकोरेशन के लिए दीयों का इस्तेमाल किया जाता है.

पूजा की थाली

आजकल बहुत से लोग बाजार से पूजा की थाली खरीदते हैं. लेकिन आप घर पर ही पूजा की थाली को डेकोरेट कर सकते हैं. इसके लिए आप थाली के बॉर्डर पर गोटे या लाल रंग के कपड़े का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही के किनारों को फूलों से सजा सकते हैं. इसके अलावा एक दीया को थाली में चिपकाकर इसके चारों तरफ फूल, गोटा या फिर रिबन लगा सकते हैं. इसके अलावा थाली में गोटा, रिबन या रंगों की मदद से स्वास्तिक बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क