बेकार हो गए Apple के ये iPhone, सस्ते के चक्कर में खरीदना पड़ेगा महंगा! – भारत संपर्क


Iphone VintageImage Credit source: अमेजन
सस्ते के चक्कर में लोग ऑनलाइन पुराने iPhone मॉडल्स तो खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसा करना मुश्किल में भी डाल सकता है. कई बार दुकानदार के पास भी सालों पहले आया कोई मॉडल पड़ा होता है जिसे सस्ते में निकालने के चक्कर में लोगों को ऐसी डील दी जाती है कि लोग न चाहते हुए भी फोन खरीद लेते हैं.
इसके अलावा कई बार किसी व्यक्ति से सेकेंड हैंड पुराना मॉडल खरीद लेते हैं और फिर जब फोन खराब होता है तो सर्विस सेंटर पहुंच जाते हैं. अगर आप भी पुराना आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइडिया ड्रॉप कर दीजिए क्योंकि Apple ने अपने विंटेज और Obsolete डिवाइस की लिस्ट को अपडेट कर दिया है.
iPhone Vintage: ये मॉडल्स हुए विंटेज लिस्ट में शामिल
एपल ने इस लिस्ट में दो और मॉडल्स को शामिल किया है, iPhone 7 Plus और iPhone 8. अब कंपनी की नजर में ये दोनों ही स्मार्टफोन्स आउटडेटेड हो गए हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फोन खराब होने पर कंपनी की तरफ से ऑफिशियल रिपेयर या पार्ट्स उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे, आसान भाषा में इसका मतलब ये है कि सर्विस नहीं मिलेगी.
कब हुए थे लॉन्च?
आईफोन 7 प्लस को 2016 में आईफोन 7 के साथ लॉन्च किया गया था, लॉन्च के वक्त इस फोन के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 72 हजार रुपए थी लेकिन कंपनी ने 2019 में इस फोन को डिस्कंटीन्यू कर दिया था. वहीं, दूसरी ओर आईफोन 8 को 2017 में 64 हजार रुपए (64 जीबी) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन 2020 में कंपनी ने इस फोन की बिक्री को बंद कर दिया था.
क्या है Apple Vintage का मतलब?
कंपनी उन प्रोडक्ट्स को विटेंज कैटेगरी में डालती है जिनकी सेल 5 से ज्यादा और 7 साल पहले ही बंद हो चुकी है. आसाना भाषा में अगर समझें तो आज से 5 साल पहले अगर किसी फोन की बिक्री को कंपनी ने बंद कर दिया है तो आज यानी 2025 में कंपनी उस प्रोडक्ट को इस लिस्ट में शामिल करेगी.