स्टाइल में कम नहीं ‘Bigg Boss 18’ के ये मेल कंटेस्टेंट्स, आप भी लें फैशन टिप्स
टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना भी अपने स्टाइल से फैंस की खूब तारीफ पाते हैं. उनके ये दोनों ही लुक कमाल के लग रहे हैं. जहां एक तस्वीर में विवियन विंटर परफेक्ट लुक में हैं तो वहीं दूसरे में उन्होंने फॉर्मल आउटफिट पहना है. वाइट शर्ट के साथ एक्टर ने डार्क ब्लू पैंट और स्काई ब्लू ब्लेजर कैरी किया है. कलर कॉम्बिनेशन भी बेहतरीन है.