अप्रैल के महीने में एक्स्प्लोर करने के लिए बेस्ट हैं ये ऑफबीट स्पॉट्स

0
अप्रैल के महीने में एक्स्प्लोर करने के लिए बेस्ट हैं ये ऑफबीट स्पॉट्स
अप्रैल के महीने में एक्स्प्लोर करने के लिए बेस्ट हैं ये ऑफबीट स्पॉट्स

Best Offbeat Spots To Explore In The Month Of AprilImage Credit source: Sara Ali Khan

गर्मियों की शुरुआत होते ही घूमने का प्लान बनाना जरूरी हो जाता है, खासकर जब आप भीड़भाड़ वाली जगहों से बचकर शांत और खूबसूरत डेस्टिनेशन एक्सप्लोर करना चाहते हैं. अप्रैल का महीना घूमने के लिए बेहतरीन होता है क्योंकि इस समय मौसम सुहावना रहता है और ज्यादा टूरिस्ट भी नहीं होते. ऐसे में अगर आपको अपनों के साथ कुछ फुर्सत के पल बिताने हैं तो अप्रैल में किसी न किसी ऑफबीट स्पॉट की ट्रिप प्लान कर लें.

अप्रैल में ऑफबीट जगहों पर घूमना एक अलग ही एक्सपीरियंस देगा. चाहे आपको हिल स्टेशन पसंद हो, झीलें, एडवेंचर या कल्चरल प्लेसेस इन सभी जगहों पर आपको कुछ नया एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. अगर आप कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो ये ऑफबीट डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. इस आर्टिकल में एक से बढ़कर एक स्पॉट्स के बारे में बताया गया है.

चंपावत, उत्तराखंड

अगर आपको एडवेंचर और हिस्ट्री दोनों पसंद हैं, तो चंपावत एक अच्छा ऑप्शन है. यह कुमाऊं रीजन का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां कई पुराने मंदिर और शानदार व्यूज मिलते हैं. बाणासुर का किला, नागनाथ मंदिर और मां पूर्णागिरी मंदिर यहां के मुख्य आकर्षण हैं. अप्रैल में मौसम एकदम परफेक्ट रहता है, जिससे ट्रेकिंग और साइटसीइंग का मजा दोगुना हो जाता है.

लैंसडाउन, उत्तराखंड

भीड़ से दूर और नेचर के करीब रहना चाहते हैं, तो लैंसडाउन एक बेहतरीन ऑफबीट डेस्टिनेशन है. उत्तराखंड का यह छोटा सा हिल स्टेशन शांत वातावरण और घने देवदार के जंगलों के लिए जाना जाता है. यहां आप भुल्ला ताल, टिप इन टॉप व्यू पॉइंट और सेंट मैरी चर्च घूम सकते हैं. यह जगह फैमिली ट्रिप के लिए भी परफेक्ट है.

चंद्रताल झील, हिमाचल प्रदेश

अगर आपको झीलों और पहाड़ों के बीच समय बिताना पसंद है, तो स्पीति वैली की चंद्रताल झील एक शानदार ऑप्शन है. यह झील अपनी क्रिस्टल क्लियर ब्लू वॉटर और ट्रेकिंग रूट्स के लिए फेमस है. अप्रैल में बर्फ धीरे-धीरे पिघलने लगती है, जिससे यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है. इसलिए इस जगह की एक ट्रिप तो बनती है.

माजुली, असम

अगर आप कुछ अनोखा एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो असम का माजुली आइलैंड बेस्ट है. यह दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड है और यहां का लोकल कल्चर और ट्रेडिशन बेहद खास है. ब्रह्मपुत्र नदी के बीच बसा यह आइलैंड नैचुरल ब्यूटी और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां के अद्भुत नजारे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. अगर आपको नेचर से लगाव है तो ये जगह आपको बहुत पसंद आने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| संभागीय सरस मेले को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद, खरीदारी करने…- भारत संपर्क| *जन्मदिन विशेष:श्रीमती कौशल्या साय, समाजसेवा में सक्रिय, मुख्यमंत्री श्री…- भारत संपर्क| जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द…- भारत संपर्क| सेना में अग्निवीर बनने के बंपर मौके, अब छह कैडर में हो रही भर्ती, दसवीं से…