फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें | friendship…


दोस्तों के साथ घूमनाImage Credit source: triloks/E+/Getty Images
दोस्तों के साथ घूमने में अलग ही मजा आता है. कॉलेज टाइम पर तो ज्यादातर लोग अपने दोस्तों के साथ घूमने जाते रहते हैं. लेकिन जैसे-जैसे सभी लोग अपने लाइफ में बिजी हो जाने लगते हैं वैसे ही दोस्तों से नहीं मिल पाते हैं. कई बार मिलने का प्लान बनता है लेकिन पहले की तरह सभी एक साथ घूम नहीं पाते हैं. ऐसे में आप फ्रेंडशिप डे के दिन अपने दोस्तों का साथ आउटिंग के लिए जा सकते हैं.
फ्रेंडशिप डे रविवार यानी की वीकेंड वाले दिन पड़ता है. ऐसे में 2 से 3 दिन के लिए भी अपने दोस्तें के साथ घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो यहां आसपास बहुत सी खूबसूरत जगह मौजूद हैं जहां आप अपने दोस्तों के साथ एक से दो दिन घूमने के लिए प्लान बना सकते हैं.
नीमराना फोर्ट
नीमराना फोर्ट दिल्ली से लगभग 112 किलोमीटर की दूरी पर अरावली की पहाड़ों के पास स्थित हैं. ये दिल्ली के आसपास मौजूद प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में से एक है. ये एक लग्जरी हेरिटेज होटल है. यहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. पहले ये किला हुआ करता था जिससे लक्जरी हेरिटेज होटल में बदल दिया गया था. यहां स्विमिंग पूल के साथ स्पा, हैंगिंग्स गार्डन और जिप लाइन भी मौजूद हैं.
मानेसर
गड़गांव जिले में स्थित मानेसर एक से दो दिन की ट्रिप के लिए परफेक्ट है. यहां आप घूमने के लिए दमदमा झील जा सकते हैं. जहां आपको बोटिंग करने का मौका मिल सकता है. यहां चारों तरफ हरियाली और झील का दृश्य बेहद मनमोहक होता है. साथ ही यहां आप मानेसर गोल्फ कोर्स, पंडाला हिल्स, लेपर्ड ट्रेस और सुल्तानपुर नेशनल पार्क घूमने के लिए जा सकते हैं.
जयपुर
आप जयपुर भी जा सकते हैं. ये दिल्ली से 320 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां जाने के लिए आपको 5 से 6 घंटे लग सकते हैं. यहां घूमने के लिए बहुत ही जगहें. आप आमेर का किला, हवा महल, जंतर मंतर, गलताजी मंदिर, बिड़ला मंदिर, नाहरगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, जल महल, जयगढ़ किला, सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस, पन्ना मीना का कुंड, गेटोर, सिसौदिया रानी महल और उद्यान, विद्याधर उद्यान, अनोखी म्यूजियम ऑफ हैंड प्रिंटिंग, स्टेचू सर्किल जयपुर, राम निवास उद्यान, कनक वृंदावन, महारानी की छतरी, संभर झील, हथिनी कुंड, सोमेद महल, जवाहर सर्कल पार्क, पिंक सिटी मार्केट और चांदपोल बाजार घूमने के लिए जा सकते हैं. जयपुर में आपको ऊँट की सवारी करने का मौका मिल सकता है.