हजारों मुस्कराहटों वाला लखनऊ शहर, यहां घूमने के लिए ये जगहें होंगी परफेक्ट
रूमी दरवाज़ा
Travel Diary: ‘मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं’- अदब के इस शहर में आकर आप हमेशा के लिए यहां के होकर रह जाएंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर को जरूर देखा जाना चाहिए. गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए, इसके स्वाद के लिए- जो राजनीति की गूंज के बावजूद आज तक मौजूद है. लखनऊ को नवाबों का शहर भी कहा जाता है.
तहजीबों के शहर लखनऊ का रहन-सहन, पहनावा और खानपान के तो सब मुरीद हैं. जाने-माने सिंगर क्लिफ रिचर्ड की जन्मभूमि लखनऊ नहीं देखा तो मानों कुछ नहीं जाना. वक्त और हालात के साथ इस शहर में कई सारे बदलाव आए लेकिन आज भी ये शहर अपनी विरासत को समेटे हुए है. तो चलिए आपको बताते हैं लखनऊ जाएं तो किन-किन जगहों पर घूमकर आएं.
रूमी दरवाज़ा
लखनऊ गए हैं तो यहां का सबसे फेमस रूमी दरवाज़ा जरूर घूमने जाएं. यह 60 फीट लंबा प्रवेश द्वार देखने में बेहद आकर्षक लगता है. आपको बता दें कि यह प्राचीन अवधि वास्तुकला का शानदार नमूना है, जो बड़े और छोटे इमामबाड़े के बीच मौजूद है. इसे तुर्की गेट के नाम से भी जाना जाता है. यहां लोग दूर-दूर से सेल्फी खिंचाने आते हैं.
बड़ा इमामबाड़ा
इसके साथ ही, आप लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा घूमने जा सकते हैं. यह खूबसूरत ऐतिहासिक इमारत देखने के लिए तो विदेशी लोग भी आते हैं. बड़ा इमामबाड़ा इतना बड़ा है कि यहां घूमने के लिए आपको कम से कम 2 घंटे का समय तो लग ही जाएगा. इसे भूल-भुलैया के नाम से भी जाना जाता है. यहां जाने के लिए आपको टिकट खरीदना पड़ेगी.
जामा मस्जिद
दिल्ली की तरह लखनऊ में भी जामा मस्जिद है. ये मस्जिद काफी खूबसूरत है. इस मस्जिद का नजारा बेहद शानदार है. आपको बता दें कि इसे इंडो-इस्लामिकशैली की वस्तुकला में लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
हजरतगंज मार्केट
खरीदारी के लिए आप यहां की हजरतगंज मार्केट जा सकते हैं. यह लखनऊ का सबसे प्रमुख मार्केट हैं. शाम को यहां की चमक-दमक और रौनक अलग ही रहती है. लखनऊ आने के बाद आपका यहां आना जरूर बनता है.