ये खिलाड़ी हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के दावेदार, भारत-न्यूजीलैंड दूसर… – भारत संपर्क

0
ये खिलाड़ी हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के दावेदार, भारत-न्यूजीलैंड दूसर… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शार्दुल ठाकुर दावेदार (Photo: AFP)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, उसे लेकर उत्साह भी बढ़ रहा है. सबसे बड़ा सवाल ये कि वो कौन से चेहरे होंगे, जो इस हाई-प्रोफाइल सीरीज का हिस्सा बनेंगे? इस बड़े सवाल का जवाब पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के बाद मिल सकता है. दरअसल, ऐसी खबर है कि सेलेक्टर्स पुणे टेस्ट के बाद मीटिंग कर टीम का चयन कर सकते हैं. हालांकि, उससे पहले दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दावेदार बन सकते हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका
ऐसी रिपोर्ट है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह मिल सकती है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेलेक्टर्स को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश है. टीम की इस जरूरत को पूरा करने के लिए अजीत अगरकर एंड कंपनी नीतीश कुमार रेड्डी के नाम पर मुहर लगा सकती है. IPL में SRH से खेलने वाले नीतीश ने अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज भी खेला है. वहीं उनका चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए, इंडिया ए टीम में भी हुआ है.
शार्दुल ठाकुर भी हैं दावेदार
हालांकि, तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के लिए चुने जाने की रेस में नीतीश कुमार रेड्डी को शार्दुल ठाकुर से कड़ी टक्कर मिल सकती है. रिपोर्ट की मानें तो शार्दुल भी पेस ऑलराउंडर के रोल में टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार है. 33 साल के शार्दुल ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अभी हाल ही में उन्होंने इंजरी से रिकवरी की है और घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है. फिलहाल वो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. ऐसे में भले ही शार्दुल पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से भारतीय टीम से दूर रहे हों, लेकिन, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सेलेक्टर्स उनके नाम पर विचार कर सकते हैं.
हार्दिक पंड्या के रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बना लेने के बाद एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी भारतीय टीम को रही है. विदेशी दौरों पर शार्दुल ठाकुर अब तक इस रोल में नजर आ रहे थे. लेकिन, इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 33 साल के अनुभवी खिलाड़ी को 23 साल के युवा जोश यानी नीतीश कुमार रेड्डी से कड़ी टक्कर मिलती दिख सकती है.
10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी टीम इंडिया
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 10 नवंबर को रवाना होने की उम्मीद है. इस बार का ऑस्ट्रेलिया दौरा खास होगा क्योंकि 1992 के बाद पहली बार दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: इंजीनियरिंग डिग्री वाले युवाओं के लिए निकली नौकरियां, ऐसे…| ये मोदी वॉर है… रूस-यूक्रेन युद्ध को भारत से क्यों जोड़ रहा अमेरिका, अब व्हाइट हाउस… – भारत संपर्क| Salman khan Ganesh Utsav: सलमान खान के घर गणपति उत्सव की धूम, माता-पिता के साथ… – भारत संपर्क| फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन| *जिले से 204 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना…- भारत संपर्क