एक ही टीम में भारत-पाकिस्तान के ये खिलाड़ी, अभिषेक शर्मा बने कप्तान, पाक के … – भारत संपर्क

0
एक ही टीम में भारत-पाकिस्तान के ये खिलाड़ी, अभिषेक शर्मा बने कप्तान, पाक के … – भारत संपर्क

अभिषेक शर्मा बने इस टीम के कप्तान (Photo: PTI)
साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग-अलग देशों की क्रिकेट टीमों के अलग-अलग खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करके विश्व क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजाया है. इसमें भारत के अभिषेक शर्मा-नीतीश कुमार रेड्डी से लेकर पाकिस्तान के सैम अयूब और इंग्लैंड के जैकब बेथेल तक का नाम शामिल है. हम आपके लिए साल 2024 के उन युवा और नए सितारों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन लेकर आए हैं जिन्होंने इस साल इंटरनेशल क्रिकेट में धमाल मचाया. ये सभी सितारें आगे जाकर वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा नाम बन सकते हैं.
भारत के अभिषेक शर्मा बने कप्तान
साल 2024 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन के कप्तान के तौर पर भारत के अभिषेक शर्मा चुने गए हैं. वे ओपनर भी हैं. वहीं उनके बैटिंग पार्टनर हैं पाकिस्तान के सैम अयूब. इसके बाद नंबर तीन पर इंग्लैंड की नई सनसनी 21 वर्षीय जैकब बेथेल हैं. नंबर चार पर भारत के आईपीएल स्टार रियान पराग और पांच पर पाकिस्तान के कामरान गुलाम को जगह मिली है. विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड के 24 वर्षीय के जेमी स्मिथ शामिल हुए. बतौर ऑल राउंडर भारत के नीतीश कुमार रेड्डी 7वें नंबर पर हैं. वहीं गेंदबाजों के रूप में आठवे नंबर पर अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर. नौवें नंबर पर न्यूजीलैंड के विलियम ओरुर्के, 10वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के 18 वर्षीय क्वेना मफाका और इस प्लेइंग इलेवन के अंतिम खिलाड़ी इंग्लैंड के शोएब बशीर हैं.
2024 में छाए युवा खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग XI!
सैम अयूब, अभिषेक शर्मा (कप्तान), जैकब बैथल, रियान पराग, कामरान गुलाम, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अल्लाह गजनफर, विलियम ओरूके, क्वेना मफाका और शोएब बशीर.
ये भी पढ़ें

भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा रहा प्रदर्शन
रियान पराग ने इसी साल वनडे और टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा. लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने शानदार खेल दिखाया. 16 मैचों में रियान के बल्ले से 573 रन निकले. वहीं अभिषेक शर्मा ने इस साल आईपीएल में 16 मैचों में 484 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 2024 में टी-20 इंटरनेशल डेब्यू किया और भारत के लिए शतकीय पारी भी खेली. प्लेइंग इलेवन में 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी भी शामिल हैं. इस साल IPL में उन्होंने 15 मैचों में 303 रन बनाए. वहीं मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. बतौर ऑल राउंडर खेलते हुए उन्होंने तीन टेस्ट में 179 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन थे ‘गोबर’ अखबार निकालने वाले ‘मामाजी’, जिनकी पुण्यतिथि पर MP के झाबुआ म… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन ने किया तेजी से…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय की पहल पर आम जन को सस्ते दर पर मिल रही हैं दवाइयां – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोनाल्डो ने बर्फीले पहाड़ों के बीच लिया आइस बाथ, क्या है होते हैं इसके फायदे| जनपद पंचायत करतला में मनाया गया सुशासन दिवस, अधिकारी…- भारत संपर्क