नाखूनों से होली का रंग छुड़ाने में मदद करेंगे ये सिंपल टिप्स एंड ट्रिक्स, आप भी…


नाखूनों से होली का रंग छुड़ाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स एंड ट्रिक्सImage Credit source: Unsplash
होली खेलने के बाद सबसे बड़ी दिक्कत होती है स्किन और नाखूनों से पक्के रंग हटाना. खासकर नाखूनों में रंग लंबे समय तक जमा रह सकता है, जिससे वे गंदे और अनअट्रैक्टिव लगते हैं. अगर आप नेल्स को जल्दी और आसानी से साफ करना चाहते हैं, तो कुछ आसान घरेलू टिप्स ट्राई कर सकते हैं. ये तरीके न केवल रंग हटाने में मदद करेंगे बल्कि आपके नाखूनों को हेल्दी और शाइनी भी बनाएंगे.
वैसे तो नाखून से होली का रंग छुड़ाने के कई तरीके हैं, लेकिन यहां कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताया गया है, जोकि न तो ज्यादा महंगे हैं और न ही इन्हें इस्तेमाल करने से आपके नाखून खराब होंगे. दरअसल, कई बार लोग महंगे से महंगा प्रोडक्ट तो इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन इससे उन्हें वो रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं जो वो चाह रहे होते हैं. तो आइए जानते हैं इन सिंपल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में.
नेल पॉलिश रिमूवर का सही इस्तेमाल करें
अगर होली के रंग आपके नाखूनों पर चिपक गए हैं, तो सबसे आसान तरीका है नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल. इसके लिए कॉटन पैड पर थोड़ा सा एसिटोन-बेस्ड नेल पॉलिश रिमूवर लें और इसे नाखूनों पर हल्के हाथ से रगड़ें. इससे जमे हुए रंग धीरे-धीरे हटने लगेंगे. अगर रंग ज्यादा गहरा है, तो कॉटन को कुछ मिनटों के लिए नाखूनों पर रखें ताकि रंग ढीला हो जाए और आसानी से निकल जाए. अगर आपके पास एसिटोन फ्री रिमूवर है, तो इसे थोड़ा ज्यादा देर तक लगाकर रखना होगा.
टूथपेस्ट से करें जिद्दी दाग साफ
टूथपेस्ट में हल्के स्क्रबिंग एजेंट्स होते हैं, जो नाखूनों से दाग हटाने में कारगर साबित हो सकते हैं. इसके लिए आपको एक पुराने टूथब्रश पर थोड़ा सा व्हाइट टूथपेस्ट लगाकर नाखूनों पर हल्के हाथ से स्क्रब करना होगा. टूथपेस्ट होली के रंग को धीरे-धीरे हटाने में मदद करेगा और आपके नाखूनों को साफ और चमकदार बनाएगा. बेहतर रिजल्ट के लिए, बेकिंग सोडा वाला टूथपेस्ट यूज करें क्योंकि यह ज्यादा असरदार होता है.
नींबू और बेकिंग सोडा का नेचुरल क्लींजर
अगर आप बिना केमिकल वाले नेचुरल तरीके से रंग हटाना चाहते हैं, तो नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण ट्राई करें. एक बाउल में आधा नींबू निचोड़ें, उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे अपने नाखूनों पर लगाएं. कुछ मिनटों तक इसे रहने दें और फिर हल्के हाथ से रगड़ें. नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो जिद्दी रंग को हटाने में मदद करती हैं, जबकि बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटिंग का काम करता है.
नारियल तेल और ऑलिव ऑयल से करें रंग हल्का
अगर नाखूनों पर रंग ज्यादा गहरा चिपक गया है, तो नारियल तेल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. तेल नाखूनों पर जमे रंग को धीरे-धीरे नरम करके हटाने में मदद करता है. इसके लिए कॉटन में थोड़ा सा नारियल तेल लें और नाखूनों पर रगड़ें. कुछ देर तक मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें. यह तरीका न केवल रंग हटाने में मदद करेगा बल्कि नाखूनों को मॉइस्चराइज भी करेगा और उन्हें हेल्दी बनाए रखेगा.