होली पर UP-बिहार जाने की टेंशन खत्म, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें… बुक करवा…

0
होली पर UP-बिहार जाने की टेंशन खत्म, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें… बुक करवा…
होली पर UP-बिहार जाने की टेंशन खत्म, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें... बुक करवा सकते हैं टिकट

होली पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

देशभर में होली की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. सभी लोग अपने घरों की तरफ लौटने की तैयारी में हैं, लेकिन उन्हें ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रही है. इसके समाधान को लेकर रेलवे ने उत्तर भारत जाने कई होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. साथ ही रांची रेल मंडल ने रेलवे को होली स्पेशल ट्रेन चलाने प्रस्ताव भेजा है. रांची और महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में उत्तर भारत के लोग काम करने के जाते हैं. हालांकि, होली पर इन्हें वापस घर लौटने में काफी परेशानी होती हैं.

होली पर उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. इस रूट पर सभी ट्रेनें पैक होकर चल रही है. त्यौहार पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से छपरा और पटना जंक्शन के बीच तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है. इन विशेष ट्रेन से हजारों यात्रियों को फायदा होगा, जो अपने घर जाना चाहते हैं.

12 मार्च को रवाना होगी पहली ट्रेन

पहली होली विशेष ट्रेन गोंदिया से 12 मार्च शाम 5 बजे रवाना होगी, जो दुर्ग, रायपुर से होते हुए अगले दिन सुबह 7 बजे छपरा पहुंचेगी. दूसरी होली स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 11 मार्च की शाम 5 बजे रवाना होकर, दुर्ग, रायपुर, वाराणसी से होते हुए अगले दिन रात 7 बजे छपरा पहुंचेगी. इसके अलावा तीसरी होली स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 11 और 12 मार्च की सुबह 11 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 11 बजे पटना पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें

कब होगी स्पेशल ट्रेनों की वापसी?

पहली स्पेशल ट्रेन की वापसी छपरा से 13 मार्च की रात 10:15 पर होगी. यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन, प्रयागराज, उसलापुर और रायपुर से होते हुए अगले दिन दुर्ग पहुंचेगी. छपरा से दूसरी ट्रेन 12 मार्च की रात 10:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन प्रयागराज, रायपुर से होते हुए रात 8:50 बजे दुर्ग पहुंचेगी. तीसरी ट्रेन की वापसी पटना से 13 और 14 मार्च की दोपहर 12:30 होगी. यह ट्रेन बिलासपुर से होते हुए रायपुर सुबह 10:15 बजे पहुंचेगी.

रांची रेल मंडल ने रेलवे को भेजा स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव

इसके अलावा रेलवे, जयनगर, जसीडीह, बरौनी, चंद्रपुरा, बोकारो, दरभंगा, किऊल, मधुबनी साथ ही धनबाद जाने और वहां से रांची आने यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चला सकता है. इस संबंध में रांची रेल मंडल ने रेलवे के एक प्रस्ताव भेज कर होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. होली के समय झारखंड, बिहार और यूपी जाने वालों की संख्या बहुत बढ़ जाती है. यात्रियों को यात्रा के दौरान कम से कम समस्या हो इसके लिए रेलवे ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है.रेलवे ने रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन के चलाने की घोषणा पहले ही कर दी है. यह ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरूदर्शन मेले में उमड़ रही श्रद्धा की बयार, देशभर से आ रहे श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …| Holi Events in Delhi : दिल्ली में कहां-कहां एंजॉय कर सकते हैं होली की ग्रैंड…| Mobile Blast: गलत चार्जर और फोन ‘स्वाहा’, एक लापरवाही से हो जाएगा हजारों का… – भारत संपर्क| KVS Transfer Rules: केंद्रीय विद्यालय में ट्रांसफर के क्या हैं नियम? जान लें एक…| 42 साल पुराने मुद्दे से 2027 जीतने का प्लान, समझें मुजफ्फरनगर को लक्ष्मीनगर… – भारत संपर्क