त्वचा को ये चीजें पहुंचा सकती हैं नुकसान, लगाने से पहले जरूर करें पैच टेस्ट | do…

0
त्वचा को ये चीजें पहुंचा सकती हैं नुकसान, लगाने से पहले जरूर करें पैच टेस्ट | do…
त्वचा को ये चीजें पहुंचा सकती हैं नुकसान, लगाने से पहले जरूर करें पैच टेस्ट

किन चीजों को लगाने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी होता है?Image Credit source: freepik

स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते वक्त वैसे तो किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट या फिर नुस्खे को त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना ही चाहिए, लेकिन आजकल काफी ज्यादा DIY हैक्स अपनाए जाने लगे हैं, लेकिन कई बार इन हैक्स में बताई गई चीजें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए इन चीजों को स्किन पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट करना बेहद जरूरी होता है और खासतौर पर अगर किसी की स्किन सेंसेटिव है तो काफी दिक्कत हो सकती है.

किसी भी इनग्रेडिएंट या प्रोडक्ट से आपकी त्वचा पर एलर्जी तो नहीं होगी, इसके लिए पैच टेस्ट करना जरूरी होता है. पैच टेस्ट करना बेहद सिंपल होता है. आप जो भी प्रोडक्ट या इनग्रेडिएंट चेहरे पर लगाने जा रहे हैं, उसे थोड़ा सा लेकर कान के पीछे या कोहनी के अंदरूनी हिस्से जैसी जगहों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दिया जाता है और बाद में इसका रिएक्शन देखा जाता है. फिलहाल जान लेते हैं कि किन चीजों को त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए.

फिटकरी का स्किन केयर में इस्तेमाल

ज्यादातर घरों में आसानी से मिल जाने वाली फिटकरी एंटीसेप्टिक, और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है. शेविंग के दौरान कट लग जाने पर घाव से बहने वाले खून को रोकने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि कुछ लोगों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता है, जिससे त्वचा में रूखापन, इरिटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए फिटकरी को अगर स्किन पर लगाना हो तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें. खासतौर पर सेंसिटिव और ड्राई स्किन वालों को फिटकरी के यूज से बचना चाहिए.

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

आजकल कई DIY हैक्स में टूथपेस्ट का यूज त्वचा पर करने के लिए बताया जाता है, लेकिन इससे बचना चाहिए, क्योंकि ये आपकी त्वचा का लिए काफी हार्श हो सकता है. भले ही इन हैक्स के मुताबिक, टूथपेस्ट के इस्तेमाल से पिंपल्स जल्दी सही हो जाते हो या फिर दाग-धब्बे हट जाते हो, लेकिन इसे लगने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और हो सके तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

बेकिंग सोडा जरा सोच-समझकर

स्किन केयर में लोग बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ज्यादातर टैनिंग रिमूव करने के लिए करते हैं, लेकिन इसको त्वचा पर यूज करने की सही जानकारी न होने पर आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है. इसका यूज काफी कम मात्रा में करना सही रहता है और साथ ही पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.

नींबू भी हो सकता है हार्श

नेचुरल ब्लीच के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला नींबू भी आपकी त्वचा पर रिएक्शन कर सकता है. नींबू भले ही त्वचा की रंगत निखारने और दाग-धब्बे हटाने में काफी कारगर हो, लेकिन इसे कभी भी सीधे त्वचा पर न लगाएं और अगर किसी भी चीज के साथ मिक्स करके भी लगा रहे हैं तो पहले पैच टेस्ट करना न भूलें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: टीबी मरीजों को फूड बास्केट का किया गया…- भारत संपर्क| शराबी पति से परेशान तो बनाएं बेलन गैंग… महिलाओं को सलाह देते हुए क्या बोल… – भारत संपर्क| OTT पर मनोरंजन के लिए है ये बेस्ट स्मार्ट टीवी, फीचर्स के साथ प्राइस हैं पॉकेट… – भारत संपर्क| महाठग शिवा साहू के बैंक लॉकर से करीब एक किलो सोना-चांदी और एक…- भारत संपर्क| ‘मैं अपशकुन नहीं चाहता’ कोच राहुल द्रविड़ ने T20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले क्… – भारत संपर्क