घर में रखीं ये चीजें करेंगी स्किन को डीप क्लीन, मेकअप रिमूवर की नहीं पड़ेगी…

0
घर में रखीं ये चीजें करेंगी स्किन को डीप क्लीन, मेकअप रिमूवर की नहीं पड़ेगी…
घर में रखीं ये चीजें करेंगी स्किन को डीप क्लीन, मेकअप रिमूवर की नहीं पड़ेगी जरूरत

नेचुरल मेकअप रिमूवरImage Credit source: pexels

मेकअप अगर दिनभर चेहरे पर रहे और रात को इसे रिमूव न किया जाए तो कई स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स की वजह से आपका चेहरा उम्र से पहले बूढ़ा दिखाई दे सकता है, इसलिए मेकअप साफ करने के बाद ही सोना चाहिए और त्वचा को डीप क्लीन भी करना जरूरी होता है ताकि पोर्स में गंदगी या मेकअप के महीन कण जमा न रहे. मार्केट में मेकअप रिमूवर और मेकअप रिमूविंग वाइप्स आती हैं, लेकिन आपके घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाली कई ऐसी चीजें हैं जो स्किन को डीप क्लीन करती हैं. इन नेचुरल चीजों से आप मेकअप रिमूव कर सकते हैं साथ ही इससे त्वचा को पोषण भी मिलेगा और स्किन प्रॉब्लम कम होंगी.

त्वचा की डीप क्लीनिंग सिर्फ मेकअप रिमूव करने के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि इससे पोर्स में जमा गंदगी साफ होती है, जिससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स होने की संभावना कम हो जाती है. इससे स्किन फ्रेश भी नजर आती है और मुंहासे नहीं होते हैं. नेचुरल चीजों से डीप क्लीनिंग के दौरान हल्की मसाज भी हो जाती है, जिससे स्किन में ब्लड फ्लो सुधरता है और त्वचा पर नेचुरल ग्लो बना रहता है. जान लेते हैं कौन सी चीजों को आप स्किन की डीप क्लींजिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

कच्चे दूध का करें इस्तेमाल

मेकअप रिमूव करने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कॉटन बॉल को दूध में डुबाएं और इससे चेहरा साफ करें. दूध त्वचा को साफ करने के साथ ही हाइड्रेट भी करता है और गर्मी में होने वाली स्किन इरिटेशन से बचाकर त्वचा को मुलायम बनाता है. ये एक ऐसा क्लींजर है जो हर स्किन टाइप के लिए सही रहता है.

खीरा का जूस

गर्मियों में त्वचा को फ्रेश बनाए रखने और ऑयल रोकने के लिए खीरा बेहतरीन नेचुरल इनग्रेडिएंट है. फेस पैक में खीरा मिलाकर लगाना त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता ही है साथ ही आप इसके जूस को मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे पफीनेस कम होती है और रिफ्रेश रेडिएंट स्किन मिलती है.

नारियल का तेल

त्वचा के लिए नारियल का तेल भी बेहद अच्छा नेचुरल इनग्रेडिएंट है. इससे चेहरे की मसाज की जा सकती है और डीप क्लींजर की तरह भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर वाटरप्रूफ मेकअप किया है तो कोकोनट ऑयल से क्लीन करना सही रहता है. इससे त्वचा की ड्राईनेस भी कम होती है और सेंसिटिव स्किन के लिए भी कोकोनट ऑयल सही रहता है.

दही है बेहतरीन क्लींजर

त्वचा को डीप क्लीन करना है तो दही एक बेहतरीन नेचुरल इनग्रेडिएंट है. आप मेकअप क्लीन करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हाथों में थोड़ा सा दही लेकर फेस पर मसाज करें. इससे स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनती है साथ ही त्वचा ब्राइट भी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बुमराह को लेकर बड़ी चेतावनी, दिग्गज खिलाड़ी की बात मानेगी B… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरकार ने शसकीय सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी के लिए किया महत्वपूर्ण सुधार – भारत संपर्क न्यूज़ …| तीन दिवसीय हाईक जलकी में संपन्न, राज्य भर के 79 गाइडर ने…- भारत संपर्क| भक्तों ने किया मां मदुर मीनाक्षी के दर्शन, देवी की कृपा से…- भारत संपर्क| पाकिस्तान में JIO, Vi या Airtel का नहीं तो किन कंपनियों का चलता है नेटवर्क? – भारत संपर्क