ये तीन मुस्लिम देश न्यूक्लियर वेपन से होंगे लैस! अमेरिका हुआ बैचेन! | us worried iran… – भारत संपर्क

दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त जंग जारी है. यूक्रेन और रूस के बीच करीब 3 सालों से भीषण युद्ध चल रहा है, तो सुडान भी ग्रह युद्ध की चपेट में है. गाजा युद्ध की वजह से पिछले 7 महीने से मध्य पूर्व में तनाव जारी है. इसी बीच खबर है कि मध्य पूर्व के तीन देश विनाशकारी हथियारों से खुद को लेस करने का मन बना चुके हैं. मध्य पूर्व में अभी बस इजराइल के पास न्यूक्लियर वेपन हैं. ईरान भी परमाणु बम बनाने के बहुत करीब पहुंच गया है. अब वो अपने परमाणु बम को दो और मुस्लिम देशों में विस्तार करना चाहता है.
ईरान के साथ साथ दो और मुस्लिम देश परमाणु सम्पन्न होने जा रहे हैं. ये संभव होगा ईरान के परमाणु उपहार से, सवाल यही है कि आखिर ईरान दो देशों को परमाणु तकनीक का दान क्यों देने जा रहा है? आखिर इसके पीछे ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की क्या रणनीति है.
तुर्की और सऊदी अरब होंगे परमाणु बम से लैस
ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने जो प्लान बनाया है, देश उसी प्लान पर आगे बढ़ रहा है. रईसी की इस परमाणु रणनीति से पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका में हड़कंप मच गया है. दरअसल ईरान तुर्की और सऊदी अरब को परमाणु तकनीक देने का मन बना रहा है. भविष्य में ईरान इन दोनों देशों को परमाणु तकनीक दे सकता है.
ये भी पढ़ें
अरब में परमाणु हथियारों का विस्तार होने जा रहा है. जल्द ही तीन और देश न्यूक्लियर वेपन से लैस हो जाएंगे, ये देश होंगे ईरान, तुर्की और सऊदी अरब. जोकि इजराइल और अमेरिका के लिए बड़े खतरे की बात है.
सीक्रेट तरीके से आगे बढ़ रहा ईरान
IAEA (International Atomic Energy Agency) की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के पास इतना संवर्धित यूरेनियम है कि वो 3 परमाणु हथियार बना सकता है. ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को बहुत ही सीक्रेट तरीके से आगे बढ़ रहा है. उसे रूस की मदद मिल रहा है, माना जा रहा है कि ईरान परमाणु परीक्षण करने के बहुत करीब पहुंच चुका है. वो जल्द ही एटमी मिसाइल तैयार कर सकता है, इसके बाद ईरान तुर्की और सऊदी अरब को भी परमाणु तकनीक दे सकता है. ईरान का ये कदम पश्चिमी देशों के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है.