युद्ध विराम के लिए ये थी हमास की चार शर्तें जिन्हें इजराइल ने किया खारिज? | israel… – भारत संपर्क

0
युद्ध विराम के लिए ये थी हमास की चार शर्तें जिन्हें इजराइल ने किया खारिज? | israel… – भारत संपर्क
युद्ध विराम के लिए ये थी हमास की चार शर्तें जिन्हें इजराइल ने किया खारिज?

इजराइल गाजा जंग का 172वा दिन

गाजा युद्धविराम के लिए की जा रही सभी कोशिशी नाकाम होती दिख रही हैं. पिछले महीने उम्मीद की जा रही थी की रमजान से पहले लड़ाई रुक जाएगी, लेकिन इजराइल की और से रखी गई शर्तों को हमास ने नकार दिया था. जिसके बाद नए सिरे से कतर में सीजफायर बातचीत शुरू हुई. खबरों के मुताबिक हमास ने सीजफायर के लिए अपनी चार मांग रखी हैं जिनको अब इजराइल द्वारा खारिज कर दिया गया है. फिलिस्तीनी पक्ष का कहना है सीजफायर वार्ता को लेकर इजराइल का स्टान्स ‘इंफ्लेक्सीबल’ है.

सीजफायर की मध्यस्ता कर रहे कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने मंगलवार को कहा कि अमीरात गाजा में संभावित युद्धविराम के लिए आशावादी है और तकनीकी बातचीत अभी भी जारी है. उन्होंने ये भी कहा कि हम संघर्ष विराम समझौते के करीब नहीं हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि जल्द बातचीत किसी नतीजे पर पहुंचेगी. अपने बयान में अल-अंसारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि राफा पर इजरायली आक्रमण से समझौते की बातचीत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और नागरिकों के साथ अन्याय होगा.

क्या हैं हमास की 4 मांग?

सीजफायर को लेकर हमास ने चार मांग रखी थी. जिसमें पूरी तरह युद्धविराम, गाजा से इजराइल बलों की पूरी तरह वापसी, विस्थापित हुए गाजावासियों को वापस से उनके स्थानों पर बसाया जाए और बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई . खबरों के मुताबिक इजराइल सेना गाजा से पूरी तरह वापसी पर तैयार नहीं है, इसके अलावा इजराइली बंधकों के बदले रिहा किए जाने वाले फिलिस्तीनी कैदियों की तादाद पर भी बात नहीं बनी है.

ये भी पढ़ें

जंग के 172 दिन

हमास इजराइल जंग शुरू हुए 172 दिन गुजर चुके हैं. इजराइल के हमलों से गाजावासियों के उपर भयंकर मानवीय संकट बना हुआ है. अब तक करीब 35 हजार लोगों की जाने जा चुकी हैं. गाजा के लोग खाने और दवाई जैसी बुनयादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हाल ही में इजराइल ने गाजा जाने वाले UN एजेंसी के ट्रक्स को भी बैन कर दिया है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …