टेक्नोलॉजी के दम पर भारत के इन यंगस्टर्स ने खड़ी कर दी अरबों की दौलत, अकेले… – भारत संपर्क

0
टेक्नोलॉजी के दम पर भारत के इन यंगस्टर्स ने खड़ी कर दी अरबों की दौलत, अकेले… – भारत संपर्क
टेक्नोलॉजी के दम पर भारत के इन यंगस्टर्स ने खड़ी कर दी अरबों की दौलत, अकेले Zepto वाले के पास हैं 3600 करोड़

Zepto के फाउंडर्स कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा.

भारत में यंग एंटरप्रेन्योर्स का उभरना एक नई कहानी लिख रहा है. टेक्नोलॉजी सेक्टर में इन यंगस्टर्स ने न सिर्फ अपनी किस्मत बदली है बल्कि देश की इकोनॉमी में भी अहम योगदान दिया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में यह बात साबित होती है कि भारत के सबसे युवा अरबपति टेक्नोलॉजी सेक्टर से आ रहे हैं. क्या आप यकीन कर सकते हैं कि महज 21 साल का एक युवा 3600 करोड़ रुपये का मालिक है? आइए जानते हैं कि कौन-कौन से युवाओं ने टेक्नोलॉजी के जरिए अपनी किस्मत को बदला और हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई.

भारत टेक स्टार्टअप का उभरता हुआ हब है. बीते कुछ सालों में यहां कई स्टार्टअप यूनीकॉर्न में तब्दील हुए हैं. इंडियन यंगस्टर्स एंटरप्रेन्योर्स की बात करें, तो इन्होंने समय की नब्ज को टटोला, प्रॉब्लम पर फोकस करते हुए टेक्नोलॉजी की मदद से सॉल्यूशंस पैदा किए. नतीजा यह निकला कि कई यंग इडियन आज अरबपति हैं.

कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा: Zepto के फाउंडर

21 साल की उम्र में कैवल्य वोहरा और 22 साल के आदित पालिचा ने क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto की स्थापना की. आज ये दोनों भारत के सबसे युवा अरबपति हैं. Zepto ने कोरोना महामारी के दौरान तेजी से ग्रोथ की और आज यह भारत की सबसे बड़ी क्विक कॉमर्स कंपनियों में से एक है.

ये भी पढ़ें

हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, 22 साल के आदित पालिचा की कुल संपत्ति 4300 करोड़ रुपये, जबकि 21 साल के कैवल्य वोहरा की टोटल वेल्थ 3600 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Oyo के रितेश अग्रवाल

ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ओयो ने कुछ ही सालों में होटल इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है और आज यह दुनिया के सबसे बड़े होटल रूम बुकिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. ओयो ऐप से आप आसानी से होटल बुक कर सकते हैं. रितेश की उम्र 30 साल है, और उनकी कुल संपत्ति 1900 करोड़ रुपये है.

रैंक नाम उम्र संपत्ति (करोड़ रुपये) कंपनी का नाम
1 आदित पालिचा 22 4,300 जेप्टो
2 कैवल्य वोहरा 21 3,600 जेप्टो
3 अलख पांडे 32 4,500 फिजिक्सवाला
4 रितेश अग्रवाल 30 1,900 ओयो
5 रोहन गुप्ता एंड फैमिली 25 1,300 एसजी फिनसर्व
6 शाश्वत नकरानी 26 1,300 भारतपे
7 वैभव जैन 28 1,300 पीएनसी इन्फ्राटेक
8 हर्ष रेड्डी पौंगुलेटी 30 1,300 राघव कंस्ट्रक्शंस इंडिया
9 त्रिशनीत अरोड़ा 30 1,100 टीएसी सिक्योरिटी
10 आदित्य कुमार हलवासिया 30 1,100 क्यूपिड

(हुरुन रिच लिस्ट 2024)

Physics Wallah के अलख पांडे

फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं. महज 32 साल की उम्र में अलख पांडे की कुल संपत्ति 4500 करोड़ रुपये हो गई है. फिजिक्सवाला एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म है जो स्टूडेंट्स को कम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी करवाता है.

शाश्वत नकरानी: BharatPe के को-फाउंडर

फिनटेक ऐप भारतपे के को-फाउंडर शाश्वत नकरानी भी सबसे युवा भारतीय अरबपतियों में शामिल हैं. उन्होंने 19 साल की उम्र में अश्नीर ग्रोवर के साथ मिलकर भारपे की शुरुआत की थी. भारतपे एक QR कोड बेस्ड UPI पेमेंट ऐप है. यहां से आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. 26 साल के शाश्वत की कुल संपत्ति 1300 करोड़ रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क