STF के जवान नहीं, ये तो प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं…मेले में दिखा रहे थ… – भारत संपर्क

0
STF के जवान नहीं, ये तो प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं…मेले में दिखा रहे थ… – भारत संपर्क

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
ग्वालियर व्यापार मेले में स्पेशल टास्क फोर्स की वर्दी पहनकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मेले में रौब जमाने के लिए दोनों युवक नकली पुलिस बनकर घूम रहे थे. असली पुलिस मेले में राउंड के लिए निकली थी. इसी दौरान पुलिस को स्पेशल टास्क फोर्स की वर्दी पहनकर घूमने वाले दो युवक पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उन्हें एक दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई.
ग्वालियर गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में लगे ग्वालियर व्यापार मेले से दो फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहे थे. मेले की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी मेले में राउंड के लिए निकले, तभी पुलिस को दो लोगों पर शक हुआ, जो STF की वर्दी पहनकर मेले में घूम रहे थे. वर्दी पहनकर घूम रहे दो लोगों के साथ एक उन्हीं के दोस्त को पकड़कर थाने ले गई. पुलिस ने STF की वर्दी पहनकर घूमने वाले आरोपियों से पूछताछ कि उन्होंने अपना नाम अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा बताया, जो कि देहली गांव के रहने वाले हैं. इसी के साथ उनका साथी शिवम दुबे सफेद रंग की ड्रेस में घूम रहा था, जो कि महलगांव का रहने वाला है.
STF की वर्दी पहनकर घूम रहे थे सिक्योरिटी गार्ड
पुलिस ने पहली नजर में STF की वर्दी पहने हुए युवकों को पुलिस समझ लिया था, लेकिन बाद में उन्हें शक हुआ. पुलिस ने जब तीनों लोगों को रोकर ड्यूटी के बारे में पूछा, तो वह तीनों घबरा गए. वहीं, जब पुलिस ने उनसे आईडी कार्ड और कंपनी के बारे में पूछा उनके दोस्त शिवम ने कहा कि मैं कुछ नहीं जानता हुं. मैं तो अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था. दोनों दोस्त सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है.
ये भी पढ़ें

तीसरे युवक की भूमिका की जांच कर रही पुलिस
इसके बाद पुलिस तीनों को मेले में बने अस्थाई थाने ले गई और उनसे पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस नकली वर्दी पहनकर घूमने वाले दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, तीसरे युवक की भूमिका जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क| GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …