‘उन्होंने मुझे बाहर कर दिया, मैं डिप्रेशन में था’…IPL के नए स्टार ने KKR … – भारत संपर्क

0
‘उन्होंने मुझे बाहर कर दिया, मैं डिप्रेशन में था’…IPL के नए स्टार ने KKR … – भारत संपर्क

आशुतोष शर्मा IPL में पंजाब किंग्स के लिए अपना जलवा दिखा रहे हैं.Image Credit source: PTI
आईपीएल में हर साल कोई ऐसा खिलाड़ी आता है जो कुछ ही मैचों से अपनी छाप छोड़ देता है. अक्सर युवा खिलाड़ी ऐसी चर्चा बटोरते हैं लेकिन कई बार वो खिलाड़ी भी कुछ मैचों से अपनी पहचान बना लेते हैं. इस सीजन में भी कहानी अलग नहीं है और एक ऐसा ही नाम निकल कर आया है पंजाब किंग्स से. ये वो खिलाड़ी है, जिसने पंजाब को एक मैच में यादगार जीत दिलाई, जबकि अगले मैच में भी ये कमाल लगभग दोहरा ही दिया था. ये खिलाड़ी हैं आशुतोष शर्मा, जो इस सीजन में दम दिखा रहे हैं. लेकिन अब आशुतोष ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो चौंका देगा और ये खुलासा कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा कोच चंद्रकांत पंडित को लेकर आया है.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ शशांक सिंह के साथ मिलकर पंजाब को एक बेहतरीन जीत दिलाने वाले 25 साल के आशुतोष शर्मा पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में वो रेलवेज के लिए खेलते हैं लेकिन इससे वो अपने होम स्टेट मध्य प्रदेश के लिए खेलते थे. करीब 3 साल पहले उन्हें मजबूरी में एमपी छोड़कर रेलवेज जाने का फैसला लेना पड़ा और इसकी वजह टीम के कोच थे.
नए कोच ने टीम से हटाया
आशुतोष ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि 2019 सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आखिरी टी20 मैच में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी. इस सीजन के बाद टीम में बड़ा बदलाव हुआ और एक प्रोफेशनल कोच ने एमपी का जिम्मा संभाला. आशुतोष ने आगे बताया कि उन कोच की कुछ निजी पसंद-नापसंद थी और वो आगे चलकर देखने को मिलीं. पंजाब के बल्लेबाज ने बताया कि नए सीजन से पहले उन्होंने सेलेक्शन मैच में ताबड़तोड़ 90 के करीब रन बनाए थे लेकिन शाम को जब टीम आई तो उनका नाम नहीं था और ऐसा आगे भी चलता रहा.
ये वो वक्त था जब कोरोना के कारण क्रिकेट पूरी तरह से बदल गया था और खिलाड़ियों को होटल में रहना पड़ता था. आशुतोष ने बताया कि वो टीम के साथ ट्रेवल करते थे और सिर्फ होटल में रहते थे, जिम में ट्रेनिंग करते थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिलता था, जिसके कारण वो डिप्रेशन में आ गए. इसके बाद ही उन्होंने टीम को छोड़कर रेलवेज का रुख किया.
चंद्रकांत पंडित बने थे MP के कोच
आशुतोष ने कोच का नाम भले ही नहीं बताया लेकिन ये बात किसी से नहीं छुपी कि 2019 सीजन के बाद मशहूर कोच चंद्रकांत पंडित ने ही मध्य प्रदेश का जिम्मा संभाला था. चंद्रकांत पंडित को डॉमेस्टिक सर्किट में उनके कड़े रवैये और डिसिप्लिन के लिए जाना जाता है, जिसने कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारा और साथ ही टीमों को चैंपियन बनाया. उनकी कोचिंग में ही मध्य प्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती थी. अब देखना ये है कि क्या चंद्रकांत पंडित इस पर कुछ बोलते हैं या नहीं. वैसे जब पंजाब और कोलकाता की टक्कर होगी तो उस मैच में आशुतोष अपने अंदाज में चंद्रकांत पंडित को जवाब देना चाहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल तय, ये टीमें एक मैच हारते ही हो जाएंगी बाहर – भारत संपर्क| 10 साल बाद बॉलीवुड में करणवीर मेहरा की धमाकेदार वापसी! इस मशहूर निर्देशक ने दिया… – भारत संपर्क| IIT Delhi इसी सत्र से लागू करेगा नया पाठयक्रम, बीटेक में अनिवार्य होगी एआई की…| मुख्यमंत्री ने बिरहोर महिलाओं को सौंपी पक्के आवास की चाबी- भारत संपर्क| कोमा में गई कैंसर पीड़ित पत्नी को मौत के मुंह से वापस ले आया पति, 2 करोड़ से अधिक…