सिम्स से मरीज का पर्स और मोबाइल उड़ाने वाला चोर 4 महीने बाद…- भारत संपर्क

0
सिम्स से मरीज का पर्स और मोबाइल उड़ाने वाला चोर 4 महीने बाद…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

सिम्स में कहने को तो सुरक्षा गार्ड है लेकिन यहां की सुरक्षा भगवान भरोसे है । यहां आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है। एक बार फिर ऐसे ही घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, हालांकि इसमें उसे साढ़े चार महीने लग गए। दरअसल सुयश दुबे ने अपनी मां राखी दुबे को सिम्स में भर्ती कराया था । 16 अगस्त की रात उन्होंने मरीज के पास ही एक वीवो कंपनी का मोबाइल , पर्स, नगद रकम, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , एटीएम कार्ड, पेन कार्ड आदि रखकर सो गए थे। तड़के 4:00 बजे नींद खुली तो देखा कि सामान गायब है , जिसे कोई चोर चुरा ले गया था। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई थी, तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

इधर मूखबीर की सूचना पर पुलिस ने संदेही नेपानिया बलोदा बाजार निवासी संतोष निषाद उर्फ गुड्डू सांई को पकड़ा तो उसने 16 अगस्त को सिम्स में चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके पास से वीवो कंपनी का मोबाइल जप्त किया है जबकि नगद रकम को उसने खाने-पीने में उड़ा दिया। पुलिस उसके पास से केवल मोबाइल जप्त करने में ही कामयाब हो पाई है। रकम उसने उड़ा दिया और दस्तावेज उसके पास से मिले नहीं।


Post Views: 11


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क