असिस्टेंट प्रोफेसर के सूने मकान पर चोरों का धावा, लाखों के…- भारत संपर्क

अरपा ग्रीन कॉलोनी सेंदरी में रहने वाले सूर्यभान सिंह गुरु घसीदास यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर है। 24 मई की शाम वे अपने परिवार के साथ अपनी बहन के घर सोनभद्र गए थे, जहां 26 मई की सुबह उनके पड़ोसी यशवंत पटेल ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है और घर के अंदर कमरे का ताला एवं अलमारी का लॉक टूटा हुआ है।

अनहोनी की आशंका से वे घर लौटे तो देखा कि घर में मौजूद लोहे की अलमारी का ताला टूटा है और कमरे में रखे बैग से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक तोला सोने का चूड़ी, डेढ़ तोला सोने का हार, ढाई तोला सोने का चैन, 7 सोने की अंगूठी, झुमका एक जोड़ी कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, कान की बाली ,टिका, चांदी का पायल, चांदी का मछली, चांदी का सिक्का, चांदी का हार मिलाकर कुल डेढ़ लाख रुपए की चोरी की है। रात में सूने मकान में घुसकर किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है, जिसकी रिपोर्ट थाने में की है। पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है।
