वर्कशाप में चोरों ने बोला धावा- भारत संपर्क

वर्कशाप में चोरों ने बोला धावा
कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत सर्वमंगला पारा राताखार बायपास मार्ग पर स्थित एक वर्कशाप में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने वर्कशॉप में रखे पुरान लोहे का स्टैंड चैनल की चोरी कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि डीडीएम रोड में रहने वाला राहुल कुमार रातखार बायपास में स्थित जेएच ट्रांसपोर्ट का मैनेजर है। यहां केंशर का मशिनरी पाट्स रखा हुआ था। 24 मार्च को रात चोरों ने वर्कशॉप में घुस गए और वर्कशॉप में रखे कोल क्रेशर का 40 नग स्टैंड चैनल ले गए। इसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।